LIVE HINDUSTAN
Fashion लेटेस्ट: श्रद्धा कपूर का रेड साड़ी लुक
श्रद्धा कपूर को भला कौन नहीं पसंद करता, देश-दुनिया में उनके करोड़ों चाहने वाले हैं।
श्रद्धा कपूर
Instagram: shraddhakapoor कमाल एक्टिंग ही नहीं, अपनी खूबसूरती और क्लासी ड्रेस सेंस से भी उन्होंने सभी का दिल जीता है।
ड्रेस सेंस
अपनी ब्लॉकबस्टर फिल्म स्त्री 2 के प्रमोशंस के लिए श्रद्धा ने लगभग हर इवेंट में रेड आउटफिट्स पहने और छा गईं।
रेड लव
Instagram: shraddhakapoor शॉर्ट मिडी ड्रेस हो या अनारकली सूट, पैंट सूट हो या फिर साड़ी, श्रद्धा के रेड आउटफिट्स चर्चा में रहे और उन्होंने ट्रेंड भी सेट किया।
गजब
Instagram: shraddhakapoor एक बार फिर वो लाल रंग की साड़ी पहने नजर आई हैं और हद से ज्यादा सुंदर और स्टाइलिश लग रही हैं।
लेटेस्ट लुक...
Instagram: namrata.deepak_ शीयर फैब्रिक वाली इस साड़ी पर महीन काम किया गया है। वहीं, श्रद्धा ने इसे मैचिंग वेलेवेट ब्लाउज के साथ टीमअप किया है।
खूबसूरत
Instagram: namrata.deepak_ श्रद्धा ने बिल्कुल सोबर स्टाइलिंग की है। लाइट मेकअप के साथ हेयरस्टाइल भी बिल्कुल सिंपल किया है।
स्टाइलिंग
Instagram: namrata.deepak_ एथनिक लुक्स की बात करें तो श्रद्धा परफेक्ट फैशन गोल्स सेट करती हैं और कई लड़कियां उनका स्टाइल फॉलो भी करती हैं।
फैशन क्वीन
श्वेता तिवारी की फ्यूजन साड़ी, परफेक्ट पार्टी लुक
Click Here