एक्टर पंकज त्रिपाठी का नाम इंडस्ट्री के पॉपुलर स्टार्स की लिस्ट में आता है। एक्टर ने अपनी मेहनत और टैलेंट से इंडस्ट्री में जगह बनाई।
पंकज त्रिपाठी
Instagram: pankajtripathi
एक्टर ने कई बेहतरीन किरदार निभाकर फैंस के दिलों में छाप छोड़ी है। हालांकि, एक्टर के लिए ये नाम कमाना इतना आसान नहीं था।
नेम-फेम
Instagram: pankajtripathi
उन्होंने शुरुआती दिनों में बहुत स्ट्रगल किया है। आइए एक नजर डालते हैं एक्टर की स्ट्रलिंग जर्नी पर...
स्ट्रलिंग जर्नी
Instagram: pankajtripathi
स्ट्रलिंग फेज को याद करते हुए पकंज ने ETimes को दिए इंटरव्यू में बताया था- 'मैं हर दोपहर 12 बजे घर से निकल जाता था।'
शुरुआती दिन
Instagram: pankajtripathi
'और बस से सभी फिल्म ऑफिस के चक्कर काटता था। उन्हें अपनी फोटो देता, और वो जो जिस भी रोल के लिए ऑडिशन ले रहे होते उसके लिए ऑडिशन देता था।'
ऑडिशन
Instagram: pankajtripathi
'और पूरे दिन बिना पानी पीए निकाल देता था। क्योंकि मैं बाहर से पानी पीता नहीं था और अपनी बोतल साथ नहीं लेकर जाता था। घर पहुंचने तक डीहाइड्रेट हो जाता था।'
पानी
Instagram: pankajtripathi
पंकज ने बताया- एक समय ऐसा था जब में सारे दिन कास्टिंग डायरेक्टर, असिस्टेंट डायरेक्टर के फोन का इंतजार करता था, लेकिन फोन नहीं आता था।
फोन
Instagram: pankajtripathi
बता दें कि पंकज ने होटल की किचन में भी काम किया है। वो रात में काम करते थे और दिन में थिएटर करते थे।
थिएटर
Instagram: pankajtripathi
मालूम हो कि अब 24 जून को पकंज की फिल्म शेरदिल रिलीज हो रही है। फिल्म में पकंज लीड रोल निभा रहे हैं।