By Deepali Srivastava
PUBLISHED March 17, 2025

LIVE HINDUSTAN
Fashion

लहंगा या साड़ी पर बनाएं शनाया जैसे हेयरस्टाइल

शनाया कपूर के पास फिल्मों के कई प्रोजेक्ट्स लाइन में लगे हुए हैं। वह एक्टिंग की दुनिया में अपने पैर जमाने को तैयार हैं।

शनाया कपूर

Instagram: shanayakapoor

शनाया फैशन के मामले में भी किसी से कम नहीं हैं। उनके आउटफिट्स के साथ हेयरस्टाइल भी कमाल के होते हैं। लहंगा या साड़ी पर वह ट्रेंडी हेयर लुक्स कैरी करती हैं।

फैशनेबल गर्ल

Instagram: shanayakapoor

टिशू पिंक कलर की साड़ी पर शनाया ने लो बन बनाया हुआ है और उस पर गजरा लगाया है। इस तरह का लुक साड़ी पर मस्त लगेगा।

बन विद गजरा

Instagram: shanayakapoor

पर्ल साड़ी-ब्लाउज पर शनाया ने सिंपल पोनीटेल रखी है। हैवी लुक आउटफिट्स पर सिंपल हेयरस्टाइल अच्छी लगती है।

पोनीटेल

Instagram: shanayakapoor

शनाया ने रेड कलर की हैवी साड़ी पर मिडिल पार्टेड स्लीक बन बनाया हुआ है। इस तरह का जूड़ा बनाकर साड़ी लुक को कंप्लीट करें।

मिडिल पार्टेड बन

Instagram: shanayakapoor

फ्लोरल प्रिंट साड़ी पर शनाया ने ओपन हेयर लुक लिया है। कर्ली स्टाइल में ओपन हेयरस्टाइल अच्छी लग रही है।

ओपन हेयर

Instagram: shanayakapoor

शनाया ने लहंगा लुक पर हैवी स्टाइल जूड़ा बनाया है। उन्होंने इस पर लट निकालकर जूड़ा बनाया है।

हैवी जूड़ा

Instagram: shanayakapoor

लहंगा स्टाइल पर शनाया ने हाफ टाई हेयर लुक लिया है। इस हेयरस्टाइल पर उन्होंने फूल भी लगाये हैं, जो सुंदर लग रहे हैं।

हाफ टाई हेयर

Instagram: shanayakapoor

शनाया ने रेड कलर के हैवी लहंगे पर पोनीटेल बनाई है और उस पर लॉन्ग टेल एसेसरीज कैरी की है। ये रॉयल लुक दे रहा है।

पोनीटेल विद एसेसरीज

Instagram: shanayakapoor

लहंगा लुक पर आप मेसी ओपन हेयर भी स्टाइल कर सकते हैं। इन दिनों लहंगे पर ये हेयर लुक ट्रेंड में है। शनाया ने रेड फ्लोरल लहंगे पर मेसी हेयर रखे हैं।

मेसी हेयर

Instagram: shanayakapoor

ईद में पहनें हिना जैसे सूट्स, दिखेंगी सुंदर

Click Here