By Mohit
PUBLISHED April 5, 2025

LIVE HINDUSTAN
Cricket

लव मैरिज करने वाले 7 मशहूर क्रिकेटर्स

प्यार एक अहसास है जब ये किसी को हो जाए तो वह किसी भी हद तक जा सकता है। ऐसे कई क्रिकेटर्स हैं जिन्होंने लव मैरिज की है। खास बात ये है कि जाति और धर्म से ऊपर उठकर अपनी फैमिली बनाई।

धर्म से ऊपर

हम आपको आज ऐसे ही मशहूर क्रिकेटर्स से मिलवा रहे हैं जिन्होंने अपनी पसंद की लड़की के लिए धर्म की बेड़ियां तोड़ डाली थीं।

मिलिए

भारत के तेज गेंदबाज रहे जहीर खान ने बॉलीवुड एक्ट्रेस सागरिका घाटगे को 2017 में अपना जीवनसाथी बना लिया था। जहीर मुस्लिम है वहीं सागरिका हिंदू।

जहीर

Photo: SocialMedia

भारतीय ऑलराउंडर शिवम दुबे की वाइफ का नाम अंजुम है। अंजुम मुस्लिम हैं और रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों ने एक साल तक एक दूसरे को डेट भी किया था।

दुबे

Photo: SocialMedia

पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने स्‍क्‍वॉश प्‍लेयर दीपिका पल्‍लीकल से 2015 में शादी की थी। वे ईसाई धर्म से ताल्लुक रखती हैं।

कार्तिक

Photo: SocialMedia

पूर्व तेज गेंदबाज अजीत अगरकर ने भी प्यार के लिए धर्म की बेड़ियां तोड़ डाली थीं। उन्होंने 2007 में मुस्लिक लड़की फातिमा संग निकाह किया था।

अगरकर

Photo: SocialMedia

पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने 1996 में पहली पत्नी नौरीन से तलाक के बाद एक्ट्रेस संगीता बिजलानी से शादी की थी।

Photo: IIFA

अजहरुद्दीन

पूर्व भारतीय ऑलराउंडर युवराज सिंह ने ईसाई फैमिली से आने वाली हेजल कीच से 2016 में शादी कर ली थी। इस कपल के दो बच्चे हैं।

युवराज

Photo: SocialMedia

पूर्व कप्तान मंसूर अली खान पटौदी ने बॉलीवुड एक्ट्रेस शर्मिला टैगोर से निकाह किया था। पटौदी मुस्लिम परिवार से थे तो वहीं शर्मिला  मध्यम वर्गीय बंगाली परिवार से हैं।

पटौदी

Photo: HT

मशहूर क्रिकेटर जिन्हें वाइफ से मिला ‘धोखा’

Click Here