By Dheeraj Pal
PUBLISHED August 14, 2024

LIVE HINDUSTAN
Faith

सावन के आखिरी सोमवार का उद्यापन कैसे करें? जानें

इस साल सावन माह में कुल 5 सोमवार पड़ने वाले हैं। अब तक 4 सोमवार बीत चुके हैं।

5वां सोमवार

सावन माह में भक्त सावन सोमवार का व्रत रखते हैं और विधि-विधान से भगवान शिव की पूजा अर्चना करते हैं।

शिव जी की पूजा

इस बार सावन माह 19 अगस्त को समाप्त होने वाला है। इस बार श्रावण पूर्णिमा सोमवार को है इसलिए इस दिन सावन सोमवार को आखिरी व्रत भी रखा जाएगा।

तारीख

सावन के आखिरी पर उद्यापन करना जरूरी है।  ऐसे में आज हम आपको बताएंगे कि कैसे करें उद्यापन।

उद्यापन

सावन माह में हर सोमवार को सावन सोमवार का व्रत रखने वालों को आखिरी व्रत के दिन विधि-विधान से व्रत का उद्यापन करना चाहिए।

कैसे करें

व्रत का उद्यापन करने से ही उसका पूरा लाभ प्राप्त होता है।

लाभ

सोमवार व्रत के उद्यापन में भगवान शिव, माता पार्वती के साथ ही चंद्रमा की पूजा करें।

चंद्रमा की पूजा

 पूजा के चौकी में लाल रंग का कपड़ा बिछाकर शिव-पार्वती और चंद्र देव की प्रतिमा स्थापित करें।

स्थापित

इसके बाद विधि-विधान से पूजा करें। पूजा के बाद किसी जरूरतमंद को दक्षिणा या वस्त्र दान करें।

वस्त्र दान

यह जानकारी सिर्फ मान्यताओं, धार्मिक ग्रंथों और विभिन्न माध्यमों पर आधारित है। किसी भी जानकारी को मानने से पहले विशेषज्ञ की सलाह लें। 

नोट

सपने में सफेद बिल्ली देखने का क्या अर्थ है?

Click Here