By Mohit
PUBLISHED Nov 21, 2023

LIVE HINDUSTAN
Cricket

सारा की खूबसूरती पर हार बैठेंगे दिल

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर अक्सर चर्चा में रहती हैं।

अक्सर

Insta: saratendulkar

सारा वनडे वर्ल्ड कप का फाइनल मैच देखने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मौजूद थीं।

मौजूद

Insta: saratendulkar

इस दौरान सारा तेंदुलकर ने अपने फ्रेंड्स संग जमकर मस्ती की।

मस्ती

Insta: saratendulkar

सारा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर तस्वीरें और वीडियोज शेयर की हैं जिनमें उनका ग्लैमरस अंदाज देखने को मिल रहा है।

अंदाज

Insta: saratendulkar

सचिन की लाडली का क्यूट अंदाज फैन्स को काफी पसंद आ रहा है।

क्यूट सारा

Insta: saratendulkar

सारा तेंदुलकर सही मायनों में किसी अप्सरा से कम नहीं। वे इस वर्ल्ड कप के दौरान टीम इंडिया को लगातार चीयर करते हुए नजर आईं।

अप्सरा जैसी

Insta: saratendulkar

मैच का लुत्फ लेते हुए सचिन की बेटी का ड्रेसिंग स्टाइल और हेयरस्टाइल काफी खूबसूरत लगे।

ड्रेसिंग

Insta: saratendulkar

बता दें कि सारा सोशल मीडिया सेंसेशन हैं। उनके फोटोज और वीडियोज वायरल होते रहते हैं।

सेंसेशन

Insta: saratendulkar

सारा सचिन की बड़ी बेटी हैं। उनका एक बेटा भी है जो कि क्रिकेटर है।

बड़ी हैं सारा

Insta: saratendulkar

सारा तेंदुलकर ने विदेश से मेडिकल की पढ़ाई की है। वे 'ब्यूटी विद ब्रेन' का परफेक्ट उदाहरण है।

उदाहरण

Insta: saratendulkar

विराट-अनुष्का की लव स्टोरी जानते हैं आप?

Click Here
457678261031170