By Shubhangi Gupta
PUBLISHED March 21, 2025

LIVE HINDUSTAN
Fashion

सुंदर लुक: पर्पल एथनिक आउटफिट में रुपाली गांगुली

टेलीविजन की दुनिया में रुपाली गांगुली एक जाना-माना नाम हैं जिन्होंने अपने अभिनय से सबका दिल जीता है।

रुपाली गांगुली

Instagram: rupaliganguly

हाल ही में रुपाली ने पर्पल रंग के एथनिक परिधान में अपनी तस्वीरें साझा की हैं जिसमें वो बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं।

लेटेस्ट लुक...

Instagram: rupaliganguly

रुपाली ने स्कर्ट के साथ हाई स्लिट कुर्ता पहना है जिसपर महीन काम किया गया है।

कुर्ता-स्कर्ट

Instagram: rupaliganguly

रुपाली ने अपने एथनिक लुक को स्टाइलिश एक्सेसरीज, खुले बालों और ग्लॉसी मेकअप के साथ कंपलीट किया है।

स्टाइलिंग

Instagram: rupaliganguly

उनका यह अवतार ट्रेडिशनल और मॉडर्न फैशन का बेहतरीन मिश्रण प्रस्तुत करता है।

फैशन क्वीन

Instagram: rupaliganguly

रुपाली की एथनिक वॉर्डरोब में एक से एक इंडो-वेस्टर्न आउटफिट्स हैं जो किसी भी मौके के लिए परफेक्ट नजर आते हैं। 

इंडो-वेस्टर्न

Instagram: rupaliganguly

गोल्ड और आइवरी कलर के इस आउटफिट में रुपाली बला की खूबसूरत लग रही हैं और रॉयल वाइब्स भी दे रही हैं।

रॉयल

Instagram: rupaliganguly

सिल्वर और ब्लू कलर की इस ड्रेस में रुपाली ने एकदम पार्टी परफेक्ट लुक क्रिएट किया है।

जरा हटके

Instagram: rupaliganguly

कियारा के साड़ी लुक्स हैं जरा हटके

Click Here