LIVE HINDUSTAN
Sports धोनी की CSK के सामने होंगे राजस्थान के सूरमा, जानिए हेड टू हेड रिकॉर्ड
30 मार्च को शाम साढ़े सात बजे से चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच मैच खेला जाएगा।
राजस्थान बनाम चेन्नई
Pic Credit: Social Media इस मैच में एक तरफ जहां धोनी दिखेंगे वहीं, दूसरी तरफ संजू सैमसन और रियान पराग की टीम नजर आएगी।
धोनी के सामने होगी युवा टीम
Pic Credit: Social Media राजस्थान रॉयल्स ने जहां एक बार आईपीएल का खिताब अपने नाम किया है, वहीं चेन्नई ने 5 बार इस टाइटल को जीता है।
टाइटल
Video Credit: Social Media सीएसके और राजस्थान रॉयल्स के बीच अब तक कितने मुकाबले खेले गए हैं और किसने कितने मैचों में जीत हासिल की है, यह सवाल कई लोगों के मन में होगा।
हेड टू हेड रिकॉर्ड
Pic Credit: Social Media ऐसे में आइए आपको बताते हैं कि चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड कैसा है।
जानिए
Pic Credit: Social Media आईपीएल में अब तक दोनों टीमों के हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो वहां चेन्नई का पलड़ा भारी नजर आ रहा है।
चेन्नई का पलड़ा भारी
Pic Credit: Social Media दोनों टीमों ने अब तक 29 मैच खेले हैं।
कुल मैच
Pic Credit: Social Media इन 29 मुकाबलों में से राजस्थान ने 13 मैच जीते हैं, जबकि CSK ने 16 मैचों में बाजी मारी है।
जीत
Pic Credit: Social Media IPL में दोनों टीमों के बीच राइवलरी पहले सीजन से चली आ रही है। 2008 में RR ने फाइनल में CSK को हराकर IPL का पहला खिताब जीता था।
पुरानी राइवलरी
Pic Credit: Social Media शुभमन गिल Vs हार्दिक पांड्या: IPL में किसने ज्यादा छक्के लगाए हैं?
Click Here