LIVE HINDUSTAN
Sports IPL में विराट कोहली से इतने हजार रन पीछे हैं रोहित शर्मा
विराट कोहली और रोहित शर्मा को दुनिया के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में गिना जाता है।
विराट-रोहित
Pic Credit: Social Media इंडियन प्रीमियर लीग में ये दोनों बल्लेबाज साल 2008 से अब तक खेल रहे हैं।
आईपीएल के शुरुआत से
Pic Credit: Social Media विराट और रोहित के नाम आईपीएल में कई रिकॉर्ड्स दर्ज हैं। रन बनाने के मामले में भी ये दोनों बल्लेबाज टॉप पर आते हैं।
रिकॉर्ड्स
Pic Credit: Social Media रोहित शर्मा मौजूदा आईपीएल सीजन में अच्छे फॉर्म में नहीं दिख रहे हैं, जबकि विराट कोहली बेहतर फॉर्म में नजर आ रहे हैं।
मौजूदा फॉर्म
Video Credit: Social Media विराट कोहली आईपीएल के एकमात्र बल्लेबाज हैं, जिन्होंने 8 हजार से अधिक रन बनाए हैं।
विराट के 8 हजार से अधिक रन
Pic Credit: Social Media विराट कोहली ने अब तक आईपीएल में कुल 254 मुकाबले खेले हैं, जिसकी 246 पारियों में 8094 रन बनाए हैं।
विराट की कुल पारियां और रन
Pic Credit: Social Media आईपीएल में रन बनाने के मामले में विराट कोहली से रोहित शर्मा बहुत पीछे हैं।
रोहित शर्मा बहुत पीछे
Pic Credit: Social Media रोहित ने अब तक 260 आईपीएल मैच खेले हैं, जिसकी 255 पारियों में 6649 रन बनाए हैं।
रोहित की कुल पारियां और रन
Pic Credit: Social Media इस तरह आंकड़ों से साफ है कि रोहित शर्मा विराट कोहली से 1,445 रन पीछे हैं। यह भी बता दें कि रोहित ने विराट से अधिक आईपीएल मैच खेले हैं।
इतने हजार रन पीछे हैं रोहित
Pic Credit: Social Media IPL में सबसे ज्यादा बोल्ड होने वाले 10 बल्लेबाज
Click Here