By Mohit
PUBLISHED March 28, 2025

LIVE HINDUSTAN
News

इतनी तीव्रता का भूंकप मचाता है तबाही

म्यांमार में भूकंप के जोरदार झटकों से धरती कांप उठी। थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में भी इसका असर दिखा। 

कांप उठी धरती

बैंकॉक में भूकंप से काफी नुकसान हुआ है। कुछ इमारतें ताश के पत्तों की तरह ढह गईं। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 7.7 रही।

नुकसान

आज हम आपको भूकंप रिक्‍टर स्‍केल की जानकारी दे रहे हैं। हम आपको बताएंगे कि कितनी तीव्रता के झटके नुकसान पहुंचा सकते हैं।

जानिए

0 से 1.9 रिएक्टर स्केल का भूकंप आने पर सिर्फ सीज्मोग्राफ से ही पता चलता है। वहीं 2 से 2.9 रिक्टर स्केल पर भूकंप आने पर हल्का कंपन महसूस होता है।

0 से 1.9 और 2 से 2.9

3 से 3.9 रिक्टर स्केल पर भूकंप आने पर ऐसा महसूस होता है मानों कोई भारी वाहन नजदीक से गुजरा हो।

3 से 3.9

4 से 4.9 रिक्टर स्केल पर भूकंप आने पर दीवारों पर टंगी फोटो फ्रेम गिर सकती हैं या फिर खिड़कियां तक टूट सकती हैं।

4 से 4.9

5 से 5.9 रिक्टर स्केल पर भूकंप आने पर भारी फर्नीचर तक हिल सकता है।

5 से 5.9

बात करें 6 से 6.9 रिक्टर स्केल के भूकंप की तो इसके झटकों से ब्लिडिंग की नींव दरक सकती है। सबसे ऊपर वाले फ्लोर को नुकसान पहुंच सकता है।

6 से 6.9

7 से 7.9 रिक्टर स्केल पर भूकंप आने पर बिल्डिंग गिर जाती हैं। जमीन में बड़ी-बड़ी दरार आ जाती हैं।

7 से 7.9

8 से 8.9 रिक्टर स्केल पर भूकंप आने पर बिल्डिंग तो गिरेगी ही साथ बड़े पुल भी इसके प्रभाव से नहीं बचेंगे।

8 से 8.9

इस तीव्रता का भूकंप आने पर पूरी तबाही आ सकती है। समुद्र पास हो तो सुनामी की पूरी संभावना रहती है।

9 या उससे ज्यादा

भारत के प्रधानमंत्री को कितनी सैलरी मिलती है?

Click Here