LIVE HINDUSTAN
Tech Realme P3 Ultra के स्पेसिफिकेशन
स्मार्टफोन निर्माता कंपनी रियलमी ने भारतीय बाजार में रियलमी P3 अल्ट्रा को लॉन्च कर दिया है। आइए इस फोन में क्या-क्या खास है जानते हैं।
लॉन्च
Photo: Realme/Website
तीन स्टोरेज ऑप्शन के साथ आने वाले इस फोन की शुरुआती कीमत 23,999 है।
शुरुआती
Photo: Realme/Website
ये स्मार्टफोन 6जीबी+128जीबी स्टोरेज, 8जीबी+228जीबी स्टोरेज और 12जीबी+ 256जीबी स्टोरेज के साथ आता है।
तीन वेरिएंट
Photo: Realme/Website एंड्रयड 15 पर बेस्ड रियलमी यूआई 6.0 प्रोसेसर पर रन करने वाले इस फोन में मीडियाटेक डायमेंसिटी 8350 अल्ट्रा चिपसेट दिया गया है।
चिपसेट
Photo: Realme/Website
डुअल कैमरा सेटअप के साथ आने वाले इस फोन में रियर में 50MP और 8MP कैमरा दिया गया है।
कैमरा
Photo: Realme/Website वहीं सेल्फी के लिए 16MP कैमरा है। आपको बता दें कि इस फोन का कैमरा सोनी IMX896 सेंसर और ओआईएस के साथ आता है।
सेंसर
Photo: Realme/Website कंपनी ने इस फोन में 6.83 इंच की बड़ी डिस्पले ही नहीं बल्कि 6000 mAh की बड़ी बैटरी भी दी है।
बैटरी
Photo: Realme/Website 80W चार्जिंग सपोर्ट के साथ आने वाले रियलमी P3 अल्ट्रा को तीन कलर ऑप्शन में बाजार में उतारा गया है।
चार्जिंग
Photo: Realme/Website आपको इस स्मार्टफोन में नेपच्यून ब्लू, ओरियो रेड और ग्लोइंग लूनर व्हाइट कलर देखने को मिलेंगे।
कलर ऑप्शन
Photo: Realme/Website
रियलमी P3 अल्ट्रा में डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर और ग्लो-इन-डार्क लूनर डिजाइन दिया गया है।
डिजाइन
Video: Fauxles/Pexels गूगल पिक्सल 9a स्मार्टफोन की खासियतें
Click Here