By Mohit
PUBLISHED March 22, 2025

LIVE HINDUSTAN
Tech

Realme P3 Ultra के स्पेसिफिकेशन

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी रियलमी ने भारतीय बाजार में रियलमी P3 अल्ट्रा को लॉन्च कर दिया है। आइए इस फोन में क्या-क्या खास है जानते हैं।

लॉन्च

Photo: Realme/Website

तीन स्टोरेज ऑप्शन के साथ आने वाले इस फोन की शुरुआती कीमत 23,999 है।

शुरुआती

Photo: Realme/Website

ये स्मार्टफोन 6जीबी+128जीबी स्टोरेज, 8जीबी+228जीबी स्टोरेज और 12जीबी+ 256जीबी स्टोरेज के साथ आता है।

तीन वेरिएंट

Photo: Realme/Website

एंड्रयड 15 पर बेस्ड रियलमी यूआई 6.0 प्रोसेसर पर रन करने वाले इस फोन में मीडियाटेक डायमेंसिटी 8350 अल्ट्रा चिपसेट दिया गया है।

चिपसेट

Photo: Realme/Website

डुअल कैमरा सेटअप के साथ आने वाले इस फोन में रियर में 50MP और 8MP कैमरा दिया गया है।

कैमरा

Photo: Realme/Website

वहीं सेल्फी के लिए 16MP कैमरा है। आपको बता दें कि इस फोन का कैमरा सोनी IMX896 सेंसर और ओआईएस के साथ आता है।

सेंसर

Photo: Realme/Website

कंपनी ने इस फोन में 6.83 इंच की बड़ी डिस्पले ही नहीं बल्कि 6000 mAh की बड़ी बैटरी भी दी है।

बैटरी

Photo: Realme/Website

80W चार्जिंग सपोर्ट के साथ आने वाले रियलमी P3 अल्ट्रा को तीन कलर ऑप्शन में बाजार में उतारा गया है।

चार्जिंग

Photo: Realme/Website

आपको इस स्मार्टफोन में नेपच्यून ब्लू, ओरियो रेड और ग्लोइंग लूनर व्हाइट कलर देखने को मिलेंगे।

कलर ऑप्शन

Photo: Realme/Website

रियलमी P3 अल्ट्रा में डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर और ग्लो-इन-डार्क लूनर डिजाइन दिया गया है।

डिजाइन

Video: Fauxles/Pexels

गूगल पिक्सल 9a स्मार्टफोन की खासियतें

Click Here