By Mohit
PUBLISHED April 14, 2025

LIVE HINDUSTAN
Tech

नारजो 80x स्मार्टफोन में इतनी बड़ी बैटरी

चीन की टेक कंपनी रियलमी ने 'रियलमी नारजो 80x' स्मार्टफोन को भारतीय बाजार में लॉन्च किया है। आइए इसकी खासियते जानते हैं।

हाल में लॉन्च

Photo: Realme

इस स्मार्टफोन में 6.72 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है जो कि 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है।

डिस्प्ले का साइज

Photo: Realme

इस फोन में मेन कैमरा 50M कैमरा, 2MP का सेकेंडरी लेंस है तो सेल्फी कैमरा 8MP का है।

कैमरा

Photo: Realme

कंपनी ने 'रियलमी नारजो 80x' में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6400 प्रोसेसर दिया है।

प्रोसेसर

Photo: Realme

इस स्मार्टफोन में 6000mAH की बैटरी दी गई है जो कि 45W चार्जर से चार्ज की जा सकेगी।

बैटरी इतनी बड़ी

Photo: Realme

डीप ओशन और सनलाइट गोल्ड कलर ऑप्शन में आने वाले इस फोन के 6GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपये है।

6GB वेरिएंट की कीमत

Photo: Realme

वहीं इस स्मार्टफोन के 8GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये है।

8GB वेरिएंट की कीमत

Photo: Realme

'रियलमी नारजो 80x' स्मार्टफोन एंड्राइड 15 पर बेस्ड Realme UI 6 पर काम करता है।

एंड्राइड 15 पर बेस्ड

Photo: Realme

इस फोन को खासतौर पर IP69 रेटिंग के साथ बनाया गया है, जिससे यह पानी और धूल से पूरी तरह सुरक्षित रहता है।

IP69 रेटिंग 

Photo: Realme

स्मार्टफोन को आप रियलमी की आधिकारिक वेबसाइट और Amazon से खरीद सकते हैं।

यहां से खरीद सकते हैं

Video: Fauxles/Pexels

बिना ड्राइविंग लाइसेंस चला सकेंगे ये इलेक्ट्रिक स्कूटर

Click Here