LIVE HINDUSTAN
Cricket जडेजा के नाम है IPL का अनोखा डबल रिकॉर्ड
दुनिया की सबसे बड़ी टी-20 लीग आईपीएल के 18वें सीजन में अबतक 9 मैच खेले जा चुके हैं।
अबतक
Source: Insta नए सीजन की शुरुआत काफी धमाकेदार हुई है। कुछ रिकॉर्ड्स बने हैं तो कुछ टूटे भी हैं।
रिकॉर्ड्स
Source: Insta
क्या आपको पता है कि चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलने वाले रवींद्र जडेजा के नाम आईपीएल में एक डबल रिकॉर्ड भी है।
डबल
Source: Insta जडेजा ने शुक्रवार को रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु के खिलाफ खेले गए मैच में आईपीएल करियर के 3000 रन पूरे कर लिए।
3000 रन पूरे
Source: Insta
जडेजा ने 242वें मैच में यह कारनामा किया, उनके नाम 160 विकेट भी हैं।
242 मैच के बाद
Source: Insta जडेजा इंडियन प्रीमियर लीग में 3000 रन और 150 से ज्यादा विकेट का डबल रिकॉर्ड बनाने वाले इकलौते खिलाड़ी हैं।
इकलौते
Source: Insta जडेजा का आईपीएल में उच्चतम स्कोर 62 रन है तो वे एक बार 5 विकेट हॉल ले चुके हैं।
उच्चतम
Source: Insta 36 वर्षीय जडेजा आईपीएल में अबतक कुल 3 अर्धशतक जड़ने में सफल रहे हैं।
अबतक
Source: Insta इंटरनेशनल करियर पर नजर डाले तो वे अबतक कुल 80 टेस्ट मैच, 204 वनडे मैच और 74 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं।
इंटरनेशनल
Source: Insta
पर्सनल लाइफ की बात करें तो जडेजा शादीशुदा हैं और एक बेटी के पिता हैं।
पर्सनल लाइफ
Source: Insta IPL में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले भारतीय बल्लेबाज
Click Here