By Dheeraj Pal
PUBLISHED April 05, 2025

LIVE HINDUSTAN
Trending

3 बार क्रैक किया UPSC, फिर 18वीं रैंक लाकर बनें IA

आईएएस बनने के लिए भारत की सबसे कठिन यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा पास करनी होती है।

कठिन परीक्षा

Insta: ravisihag01

ऐसे में आज हम आपको एक ऐसे आईएएस से मिलवाएंगे जिन्होंने यूपीएससी में 3 बार सफलता हासिल की है। 

3 बार सफलता

Insta: ravisihag01

इनका नाम रवि सिहाग के है, जो मध्य प्रदेश कैडर के आईएएस अधिकारी हैं।

अधिकारी

Insta: ravisihag01

उन्होंने साल 2021 में अपने चौथे प्रयास में यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में ऑल इंडिया 18वीं रैंक हासिल की थी। 

18वीं रैंक

Insta: ravisihag01

वह अपने बैच के हिंदी मीडियम टॉपर भी थे। 

हिंदी मीडियम

बता दें कि साल 2021 से पहले भी वह दो बार सिविल सेवा परीक्षा पास कर चुके थे। 

2 बार

Insta: ravisihag01

जहां, साल 2018 में उनकी 337वीं रैंक और 2019 में 317वीं रैंक आई थी। 

रैंक

Insta: ravisihag01

हालांकि तीसरे प्रयास में यूपीएससी प्रीलिम्स परीक्षा भी क्लियर नहीं कर पाए, पर उन्होंने हार नहीं मानी।

नहीं मानी हार

Insta: ravisihag01

साल 2021 में अपने चौथे प्रयास में, उन्होंने ऑल इंडिया 18वीं रैंक हासिल कर आईएएस का पद प्राप्त कर ही लिया।

आईएएस बनें

Insta: ravisihag01

 रवि मूल रूप से श्री गंगानगर जिले का रहने वाले हैं और उनके पिता किसान हैं। 

पिता हैं किसान

Insta: ravisihag01

मैथ में नहीं रुचि, तो ये हैं 5 बेस्ट करियर ऑप्शन

Click Here