LIVE HINDUSTAN
Fashion रश्मिका मंदाना की एथनिक कलेक्शन, दिवाली के लिए परफेक्ट
नेशनल क्रश के नाम से फेमस एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना के एथनिक लुक्स कहर ढाते हैं। उनके एथनिक लुक्स फेस्टिव वाइव्स देते नजर आते हैं।
रश्मिका मंदाना
रश्मिका मंदाना की ये शरारा इंडो-वेस्टर्न ड्रेस दिवाली पार्टी के लिए परफेक्ट है।
शरारा ड्रेस
इस ब्लू क्राॅप टॉप शरार ड्रेस और श्रग आउटफिट में आपका लुक रश्मिका की तरह कूल और कॉम्फी नजर आएगा।
श्रग ड्रेस
चटक रंग के एंब्रॉयडेड एथनिक सूट को भी आप इस दिवाली पहन सकती हैं। सोबर लुक दिवाली में बहुत एलिगेंट नजर आता है।
सोबर लुक
इस साल दिवाली पर आप कुछ हटकर और खास लुक अपनाना चाहती हैं तो इस तरह के ब्रालेट टॉप के साथ एंबेलिश्ड लहंगा ट्राई कर सकती हैं।
हैवी ड्रेस
इन दिनों शीर साड़ी खूब ट्रेंड में है। आप दिवाली के लिए शीर साड़ी से अपने लुक को ग्रेसफुल बना सकती हैं।
शीर साड़ी
बेबी पिंक कलर में ब्रोकेड प्लाजो कुर्ती सेट आपके लुक को क्लासी बना देगा।
ब्रोकेड सेट
प्रिंटेड अनारकली सूट के साथ हैवी ईयररिंग्स का लुक काफी अट्रैक्टिव नजर आएगा। इस लुक को भी दिवाली के मौके पर आप रिक्रिएट कर सकती हैं।
अनारकली सूट
दिवाली के लिए सेलेब्स इंस्पायर्ड ज्वेलरी ट्रेंड्स
Click Here