By Deepali Srivastava
PUBLISHED April 16, 2025

LIVE HINDUSTAN
Entertainment

राम चरण-उपासना की शादी की सुंदर तस्वीरें

राम चरण और उपासना कामिनेनी की जोड़ी सबसे प्यारे कपल्स में से एक है। दोनों की लव स्टोरी और फिर फेरी टेल शादी देखने लायक थी।

राम-उपासना

Instagram: ramcharanfans

राम और उपासना एक दूसरे को कॉलेज में ही दिल दे चुके थे। लेकिन दोनों ने एक दूसरे से प्यार का इजहार नहीं किया था।

लव स्टोरी

Instagram: ramcharanfans

राम को पढ़ाई के लिए कॉलेज के बाद विदेश जाना पड़ा। ऐसे में उपासना और राम ने एक दूसरे को काफी मिस किया।

हो गए अलग

Instagram: ramcharanfans

अलग होने के बाद दोनों को एहसास हुआ कि वह एक दूसरे से कितना प्यार करते हैं। फिर दोनों ने प्यार का इजहार किया।

फिर हुआ इजहार

Instagram: ramcharanfans

राम-उपासना ने एक दूसरे को करीब 7 साल तक डेट किया। दोनों में बेशुमार प्यार है।

लंबी डेटिंग

Instagram: ramcharanfans

राम ने अपनी लेडी लव उपासना से शादी करने का फैसला लिया। दोनों के परिवार ने उनके शादी के फैसले को सहमति दी।

एक होने का फैसला

Instagram: ramcharanfans

कपल ने पहले एक दूसरे को अंगूठी पहनाकर सगाई की। इस सेरेमनी में उपासना ने खूबसूरत साड़ी पहनी हुई थी।

सगाई

Instagram: ramcharanfans

मेहंदी

Instagram: ramcharanfans

इस तस्वीर में उपासना मेहंदी आर्टिस्ट वीना से मेहंदी लगवा रही हैं। उनके बगल में राम बैठे हुए हैं।

राम-उपासना ने साल 2012 में धूमधाम से शादी रचाई। दोनों ने अपनी शादी में खूब मस्ती भी की थी।

शादी

Instagram: ramcharanfans

राम और उपासना ने 2022 में घर में बेटी का स्वागत किया। कपल ने बेटी का नाम क्लिन कारा रखा है।

प्यारी बेटी

Instagram: ramcharan

मनोज बाजपेयी ने ठुकरा दी थीं ये सुपरहिट फिल्में, आमिर से लेकर सैफ तक की लग गई लॉटरी

Click Here