LIVE HINDUSTAN
Fashion राखी 2024: अदिति भाटिया की तरह सजें लड़कियां
राखी का त्योहार लगभग हर लड़की के लिए खास होता है, वो सबसे सुंदर दिखना चाहती हैं और इसके लिए काफी पहले से तैयारियां भी शुरू कर देती हैं।
रक्षा बंधन 2024
Instagram: aditi_bhatia4 राखी के लिए आप टीवी एक्ट्रेस अदिति भाटिया के लुक्स को जरूर फॉलो कर सकती हैं। अदिति अपने कूल और क्लासी ड्रेस सेंस के लिए जानी जाती हैं।
अदिति भाटिया
Instagram: aditi_bhatia4 अदिति ने टील ब्लू कलर का अनारकली सूट पहना है जिसके साथ लड्डू पीले रंग का दुपट्टा काफी खिल रहा है, साथ ही उन्होंने लुक को बिल्कुल सिंपल रखा है।
ग्रेसफुल
Instagram: aditi_bhatia4 सिंपल मेकअप और हेयरस्टाइल के साथ आप लाइट वेट साड़ी भी कैरी कर सकती हैं, बहुत सुंदर लगती है।
पहनें साड़ी
Instagram: aditi_bhatia4 अदिति ने ग्रीन साड़ी को बखूबी स्टाइल किया है। उनका मेकअप, ज्वेलरी, हेयरस्टाइल, सबकुछ परफेक्ट है और वो फेस्टिव वाइब्स दे रही हैं।
फेस्टिव रेडी
Instagram: aditi_bhatia4 यदि आप कुर्ती पहन रही हैं तो अदिति की तरह बड़े ईयरिंग्स और ब्रेड हेयरस्टाइल के साथ अपना लुक कंपलीट कर सकती हैं।
कुर्ती लुक
Instagram: aditi_bhatia4 अपने लुक को पूरी तरह से ट्रेडिशनल रखना चाहती हैं तो हैवी वर्क वाला सूट भी पहन सकती हैं, त्योहारों पर काफी अच्छे लगते हैं।
ट्रेडिशनल
Instagram: aditi_bhatia4 ब्राइट कलर्स पहनना पसंद करती हैं तो अदिति की तरह येलो सूट या कुर्ती अपने लिए चुन सकती हैं।
सनशाइन येलो
Instagram: aditi_bhatia4 लंबी लड़कियां शोभिता की तरह स्टाइल करें साड़ी
Click Here