By Mohit
PUBLISHED April 15, 2025

LIVE HINDUSTAN
Cricket

क्रिकेटर हनुमा विहारी की लव स्टोरी

क्रिकेटर्स अक्सर खेल के अलावा पर्सनल लाइफ के वजह से भी काफी चर्चा में रहते हैं। 

खेल के अलावा

Source: Insta

फैन्स भी क्रिकेटर्स की लव लाइफ के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानने के इच्छुक रहते हैं।

फैंस भी इच्छुक

Source: Insta

आज हम आपको टीम इंडिया के ऐसे क्रिकेटर के बारे में बता रहे हैं जिन्होंने बड़े ही फिल्मी अंदाज में गर्लफ्रेंड को शादी के लिए प्रपोज किया था।

फिल्मी अंदाज

Source: Insta

इस क्रिकेटर का नाम हनुमा विहारी है। हनुमा की वाइफ का नाम प्रीथि है। प्रीथि ने एक इंटरव्यू के दौरान अपने रिलेशनशिप के बारे में बताया था।

इंटरव्यू के दौरान

Source: Insta

प्रीथि के मुताबिक हनुमा संग उनकी मुलाकात कॉमन फ्रेंड के जरिए हुई थी। शुरुआत में दोनों अच्छे दोस्त थे। धीरे-धीरे दोस्ती मजबूत हुई और दोनों करीब आ गए।

कॉमन फ्रेंड के जरिए

Source: Insta

प्रीथि के मुताबिक एक दिन हनुमा उन्हें कैंडल लाइट डिनर पर ले गए थे। डिनर टेबल पर हनुमा ने रिंग पहनाई और शादी के लिए प्रपोज कर दिया था।

रिंग पहनाई थी

Source: Insta

प्रीथि हनुमा के ऐसा करने पर हैरानी नहीं हुईं क्योंकि दोनों ही अपने रिश्ते को आगे ले जाने के लिए पहले से राजी थे।

पहले से राजी 

Source: Insta

प्रपोज करने के बाद प्रीथि फैशन डिजाइनिंग की पढ़ाई के लिए स्वीडन चली गईं। 

नहीं की जल्दबाजी

Source: Insta

बिना कोई जल्दबाजी के इस कपल ने 2018 में सगाई की। इसके बाद 19 मई 2019 को शादी के बंधन में बंध गए थे।

2019 में शादी

Source: Insta

धोनी के वो 5 फैसले जिन्होंने सभी को चौंका दिया था

Click Here