कोहली रोहित नहीं, सिर्फ इन दो क्रिकेटर्स को फॉलो करते हैं प्रियांश आर्या
आईपीएल 2025 में 22वां मैच 8 अप्रैल को पंजाब किंग्स यानी PBKS और चेन्नई सुपर किंग्स CSK के बीच खेला गया।
पंजाब और सीएसके का मैच
Pic Credit: Social Media
इस मुकाबले में पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 18 रनों से हराया। इस मैच के हीरो शतकवीर प्रियांश आर्या रहे।
प्रियांश आर्या
Pic Credit: Social Media
पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 6 विकेट पर 219 रन बनाए थे।
219 रनों का लक्ष्य
Video Credit: Social Media
पंजाब के प्रियांश आर्या ने 42 गेंदों में 9 छक्के और 7 चौकों की मदद से 103 रनों की शानदार पारी खेली।
शतकीय पारी
Pic Credit: Social Media
महेंद्र सिंह धोनी की टीम 220 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए सिर्फ 201 रन ही बना सकी।
201 रन ही बना सकी चेन्नई
Pic Credit: Social Media
दिल्ली के अशोक विहार के रहने वाले प्रियांश आर्या अपने इस शानदार प्रदर्शन के बाद चर्चा में हैं। उनके बारे में लोग जानना चाहते हैं।
चर्चा में प्रियांश
Pic Credit: Social Media
Star Sports को शेयर किए गए वीडियो में वो अपने बारे में बताते हुए कह रहे हैं कि 8-9 साल की उम्र में एलबी शास्त्री क्लब जॉइन किया था।
एलबी शास्त्री क्लब से जुड़े
Pic Credit: Social Media
इस वीडियो में प्रियांश आर्या ने कहा कि वे गौतम गंभीर और युवराज सिंह को फॉलो करते हैं।
गंभीर और युवराज को करते हैं फॉलो
Pic Credit: Social Media
प्रियांश ने कहा गौतम (भइया) यानी गौतम गंभीर उनके ही क्लब से हैं। बता दें कि जिन संजय भारद्वाज ने गंभीर को कोचिंग दी थी वही प्रियांश आर्या को भी कोचिंग दे रहे हैं।
एक ही क्लब से हैं गंभीर और प्रियांश
Pic Credit: Social Media
सिर्फ दोस्त या प्रॉपर गर्लफ्रेंड, चहल संग महवश का ये कैसा रिश्ता?