LIVE HINDUSTAN
Faith प्रेमानंद महाराज: भगवान का टैटू बनवाना चाहिए या नहीं?
टैटू का क्रेज कम नहीं हो रहा है। लोग अपने शरीर पर भगवान का भी टैटू बनवाते हैं।
टैटू का क्रेज
लेकिन क्या भगवान का टैटू शरीर पर बनवाना चाहिए? चलिए इसका जवाब प्रेमानंद महाराज जी से जानते हैं।
प्रेमानंद का जवाब
प्रेमानंद महाराज का कहना है कि देवी-देवताओं के नाम में बेहद शक्ति होती है।
भगवान के नाम शक्ति
जो लोग नियमित रूप से भगवान के नाम का जाप करते हैं, उन्हें अपने पापों से मुक्ति मिल जाती है।
पापों से मुक्ति
प्रेमानंद महाराज ने कहा कि शरीर के किसी भी अंग पर कभी भी देवी-देवताओं के नाम का चित्र या उनकी फोटो टैटू के रूप में नहीं बनवानी चाहिए।
नहीं बनवाना चाहिए
वो कहते हैं कि इससे कहीं न कहीं आप पाप के भागी बन सकते हैं।
पाप के भागी
वो कहते हैं कि जब व्यक्ति स्नान करेगा, तो उस समय वो जल उसी टैटू के ऊपर से होकर पैरों में जाएगा।
वजह
महाराज जी कहते हैं कि इससे उस नाम का अपमान होगा और व्यक्ति को पाप लगेगा।
अपमान
इससे आप जाने-अनजाने भगवान का अपमान कर रहे हैं, जिसके कारण व्यक्ति को उनके क्रोध का भी सामना करना पड़ सकता है।
क्रोध का सामना
यह जानकारी सिर्फ मान्यताओं, धार्मिक ग्रंथों और विभिन्न माध्यमों पर आधारित है। किसी भी जानकारी को मानने से पहले विशेषज्ञ की सलाह लें।
नोट
घर में कैसी होनी चाहिए माता लक्ष्मी की तस्वीर या प्रतिमा?
Click Here