By Navaneet Rathaur
PUBLISHED April 15, 2025

LIVE HINDUSTAN
Faith

प्रेमानंद महाराज की भविष्यवाणी: जानिए दुनिया में कैसे आएगा महाप्रलय?

राधा रानी के उपासक प्रेमानंद महाराज अपने प्रवचनों में जीवन से जुड़े हर सही-गलत चीजों के बारे में बताते हैं। महाराज जी के विचार लोगों को प्रेरणा देने के काम करते हैं।

प्रेमानंद महाराज

बता दें प्रेमानंद महाराज के प्रवचन के वीडियो सोशल मीडिया पर हमेशा ट्रेंड में रहते हैं। हाल ही में महारज जी एक वीडियो में कलियुग की भविष्यवाणी करते नजर आए।

कलियुग की भविष्यवाणी

हिंदू धर्म ग्रंथों के मुताबिक, कलियुग को योग चक्र में चौथा और सबसे अशुद्ध युग माना जाता है। प्रेमानंद जी वीडियो में बताते हैं कि ज्यादा पाप बढ़ने के कारण दुनिया खत्म हो जाएगी।

अशुद्ध युग है कलियुग

प्रेमानंद जी महाराज ने कलियुग को अंधकार का युग बताते हुए एक बड़ी भविष्यवाणी की है। कलियुग में स्त्री, पुरुष और तपस्वी के व्यवहार के बारे में भी प्रेमानंद जी ने बताया है।

अंधकार का युग है कलियुग

प्रेमानंद जी महाराज कहते हैं कि कलियुग में एक व्यक्ति की औसत आयु 70 से 80 साल है। ऐसे में अगले जीवन के बारे में बिना सोचे, इस जीवन में ही ईश्वर प्राप्ति की इच्छा रखो।

ईश्वर प्राप्ति की इच्छा रखें

समय के साथ ही व्यक्ति का जीवन काल छोटा होता चला जाएगा। प्रेमानंद जी महाराज कहते हैं कि कलियुग में पाप बढ़ता रहेगा।

छोटा हो जाएगा जीवन काल

कलियुग के अंत समय में जीवन बचाने के लिए भोजन दुर्लभ हो जाएगा। लोगों को कहीं पानी भी नहीं मिलेगा।

भोजन-पानी दुर्लभ

प्रेमानंद महाराज के मुताबिक, पृथ्वी पर एक ऐसा महाप्रलय आएगा कि ना भोजन मिलेगा और ना ही सोने के लिए जमीन बचेगी।

पृथ्वी पर महाप्रलय

कलियुग के स्त्रियों का आकार छोटा होने लगेगा और उनका आचरण भी अपवित्र हो जाएगा। मुंह से कड़वी बात बोलेंगी, चोरी और कपट करने में निपुण होंगी।

अपवित्र आचरण

प्रेमानंद जी महाराज कहते हैं कि अगर कलियुग में एक बार भी भगवान के नाम का स्मरण कर लिया जाए तो पापों से मुक्ति मिलेगी।

भगवान का स्मरण

Hindu Dharm: अंतिम संस्कार में बेटा ही मुखाग्नि क्यों देता है?

Click Here