LIVE HINDUSTAN
Faith प्रदोष व्रत में शाम को क्या खाना चाहिए?
हिंदू धर्म में प्रदोष व्रत का खास महत्व होता है। इस दिन भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा होती है।
शिव-पार्वती की पूजा
चैत्र माह का आखिरी प्रदोष व्रत 10 अप्रैल 2025 को रखा जाएगा।
चैत्र का आखिर प्रदोष
प्रदोष व्रत में आप पूर्ण उपवास या फलाहार भी कर सकते हैं।
उपवास या फलाहार
प्रदोष व्रत में पूरे दिन किसी भी प्रकार का अन्न ग्रहण न करें।
अन्न ग्रहण
लेकिन इस व्रत में शाम को खाना भी जरूरी है। चलिए जानते हैं कि शाम में क्या खाएं, जिससे शिव जी प्रसन्न हों।
शाम में क्या खाएं
प्रदोष व्रत में शाम को आप केवल हरे मूंग का सेवन कर सकते हैं। हरा मूंग पृथ्वी तत्व है और मंदाग्नि को शांत रखता है।
हरे मूंग का सेवन करें
शाम को भोजन ग्रहण करने से पहले भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा करें।
पूजा के बाद करें ग्रहण
प्रदोष व्रत में लाल मिर्च, अन्न, चावल का नहीं खाना चाहिए।
ये ना करें सेवन
इसके अलावा प्रदोष व्रत में सादा नमक का भी सेवन वर्जित माना गया है। फल खा सकते हैं।
नमक का सेवन वर्जित
यह जानकारी सिर्फ मान्यताओं, धार्मिक ग्रंथों और विभिन्न माध्यमों पर आधारित है। किसी भी जानकारी को मानने से पहले विशेषज्ञ की सलाह लें।
नोट
रुद्राक्ष क्यों माना जाता है पवित्र?
Click Here