LIVE HINDUSTAN
Tech POCO C71 में इतनी बड़ी बैटरी, कीमत इतनी
शाओमी के सब-ब्रांड POCO ने भारतीय बाजार में बजट स्मार्टफोन C71 को लॉन्च कर दिया है। आइए इसके स्पेसिफिकेशन जानते हैं।
लॉन्च
Photo: POCO/Insta
C71 के 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वाले शुरुआती वेरिएंट की कीमत 6,499 रुपये तो 6GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 7,499 रुपये है।
वेरिएंट
गोल्ड, ब्लू और ब्लैक कलर ऑप्शन में आने वाले इस फोन में 6.88 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है।
डिस्प्ले
डिस्प्ले में आपको 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट और 600 Nits की पीक ब्राइटनेस मिलेगी।
रिफ्रेश रेट
Photo: POCO/Insta
यूनिसोक T7250 SoC प्रोसेसर वाले इस फोन में 32MP रियर तो 8MP फ्रंट कैमरा दिया गया है।
कैमरा
पोको C71 में 5,200 mAh की बैटरी दी गई है जो कि 15W चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
बैटरी
ये हैंडसेट एंड्राइड 15 के साथ आता है। कंपनी इसके साथ दो साल का एंड्राइड अपग्रेड दे रही है।
अपग्रेड
Video: Fauxles/Pexels खास बात ये है कि इस स्मार्टफोन में प्रोटेक्शन के लिए साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।
सेंसर
Photo: POCO/Insta IP52 रेटिंग के साथ आने वाले पोको C71 में 3.5mm ऑडियो जैक भी दिया गया है।
जैक
मोटोरोला एज 60 फ्यूजन की खासियतें
Click Here