By Mohit
PUBLISHED March 22, 2025

LIVE HINDUSTAN
Cricket

पाक के लिए सबसे तेज टी20 सेंचुरी इनकी

क्रिकेट का टी-20 फार्मैट दर्शकों के बीच काफी पसंद किया जाता है। ऐसा हो भी क्यों न दर्शकों को इस फार्मैट में  जमकर चौके-छक्के देखने को जो मिलते हैं।

पसंद

टी-20 में शतक जड़ना आसान बात नहीं। कुछ खिलाड़ी तो ऐसे भी हैं जिन्होंने कम से कम गेंद खेलकर इस फार्मैट में शतक ठोका है।

आसान नहीं

पाकिस्तान के लिए सबसे तेज टी20 सेंचुरी जड़ने वाले प्लेयर्स कौन-कौन हैं आइए जानते हैं।

जानिए

इस लिस्ट में पहले स्थान पर हसन नवाज हैं जिन्होंने 22 साल की उम्र में पाकिस्तान के लिए टी-20 इंटरनेशनल में सबसे तेज सेंचुरी जड़ी है।

नवाज

Source: Insta

हसन नवाज ने 44 गेंद में ये कारनामा किया है। हसन ने न्यूजीलैंड के खिलाफ ये शतक ठोका है।

न्यूजीलैंड के खिलाफ

Source: Insta

इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर बाबर आजम का नाम है। बाबर ने 2021 में 49 गेंद में शतक ठोका था।

बाबर

Source: Insta

लिस्ट में तीसरे स्थान पर अहमद शहजाद हैं जिन्होंने 58 गेंद में टी-20 इंटरनेशनल में शतकीय पारी खेली।

शहजाद

Source: Insta

लिस्ट में चौथे स्थान पर भी बाबर आजम ही हैं। बाबर ने 2023 में न्यूजीलैंड के खिलाफ 58 गेंद में शतक जड़ा था।

एकबार फिर बाबर

Source: Insta

बाबर ने साल 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ 62 गेंदों पर भी शतक ठोका था।

2022 में भी

Source: Insta

IPL में सबसे कम उम्र में शतक जड़ने वाले प्लेयर

Click Here