प्रीति जिंटा से जुड़ी 10 बातें जो शायद आप नहीं जानते होंगे
प्रीति जिंटा ने इंग्लिश में ग्रेजुएशन किया है और उसके बाद क्रिमिनल साइकोलॉजी में पोस्ट-ग्रेजुएशन किया। वे पढ़ाई में हमेशा तेज रही हैं।
पढ़ाई में थीं टॉपर
'चोरी चोरी चुपके चुपके' की शूटिंग के दौरान सेट पर विस्फोट हुआ था, जिसमें प्रीति जिंटा बाल-बाल बची थीं।
शूटिंग के दौरान बची थी जान
प्रीति के पिता आर्मी में थे। एक कार एक्सीडेंट में उनका निधन हो गया था।
आर्मी बैकग्राउंड से आती हैं
प्रीति जिंटा ने क्रिकेट टीम के अलावा प्रोडक्शन कंपनी भी शुरू की थी। वह कई ब्रांड्स को एंडोर्स भी करती हैं।
सक्सेसफुल बिजनेसवुमन
2021 में प्रीति और उनके पति जीन गुडइनफ सरोगेसी के जरिए जुड़वां बच्चों के माता-पिता बने थे।
सरोगेसी
क्रिमिनल साइकोलॉजी में पोस्ट ग्रेजुएशन करने के बाद उनका इरादा था कि वे जर्नलिज़्म या साइकोलॉजी की फील्ड में जाएंगी। लेकिन किस्मत ने उन्हें फिल्मों में ला दिया।
पत्रकार बनना चाहती थीं
उनके पास 100 से ज्यादा अलग-अलग परफ्यूम्स का कलेक्शन है। हर मूड और मौके के लिए उनके पास खास परफ्यूम होता है।
परफ्यूम की शौकीन
प्रीति जिंटा हिंदी, अंग्रेज़ी, पंजाबी के अलावा थोड़ी बहुत तमिल और फ्रेंच भी बोल लेती हैं।
कई भाषाएं बोल सकती हैं
फेमिना मिस इंडिया कॉन्टेस्ट में हिस्सा लेने के बाद स्पेशल टाइटल 'मिस ब्यूटीफुल स्माइल' उन्हें मिला था।