By Shubhangi Gupta
PUBLISHED October 27, 2023

LIVE HINDUSTAN
Beauty

बेसिक चीजों से घर पर करें मैनीक्योर-पेडीक्योर 

चेहरे के साथ-साथ हाथ-पैरों की देखभाल करना भी जरूरी है। चमकदार हाथ-पैर भी खूबसूरती में चार चांद लगा देते हैं। 

हाथ-पैरों की देखभाल

मैनीक्योर-पेडीक्योर के लिए हर बार पार्लर जाना संभव नहीं है। ऐसे में आप घर पर ही बेसिक चीजों से ये काम कर सकते हैं।

मैनीक्योर-पेडीक्योर

सबसे पहले नाखूनों पर लगी पुरानी नेल पेंट को हटा लें। इसके बाद नाखूनों को काटें, फाइल करें और उन्हें शेप दें।

मैनीक्योर

अब एक टब में गुनगुना पानी लें और माइल्ड शैंपू मिलाएं। अब इसमें हाथों को 4-5 मिनट डिप करें और बाद में तौलिये से पोंछ लें।

पानी में डुबोएं

अब चीनी और जैतून के तेल को एकसाथ मिलाकर हाथों पर स्क्रब करें। बाद में गर्म पानी से हाथों को साफ कर लें।

स्क्रब

अब हाथों को मॉइश्चराइज करें और आखिर में अपनी मनपसंद नेल पेंट लगाएं।

मॉइश्चराइज

Pexels: Henri

सबसे पहले नाखूनों को साफ कर उन्हें शेप दें। अब गुनगुने पानी में नींबू के स्लाइस और फूल डालकर पैरों को थोड़ी उसमें डिप करें।

पेडीक्योर

बाद में ब्रश या लूफा की मदद से डेड स्किन हटाएं। नींबू के स्लाइस को भी पैरों पर रगड़ सकते हैं। बाद में पैरों की मसाज भी करें।

मसाज

अब परों को मॉइश्चराइज करें और नाखूनों पर नेल पेंट लगाएं। इन आसान स्टेप्स की मदद से आप घर पर मैनीक्योर-पेडीक्योर कर सकते हैं।

नेल पेंट

केसर-एलोवेरा से बनाएं नाइट क्रीम, निखर जाएगी त्वचा

Click Here