By Deepali Srivastava
PUBLISHED October 01, 2024

LIVE HINDUSTAN
Food

10 मिनट में बनेगा पनीर का पराठा, नोट करें रेसिपी

पनीर का पराठा खाने में काफी टेस्टी लगता है। ज्यादातर लोगों को पनीर का पराठा खाना काफी पसंद होता है और इसे खाने लोग बाहर जाते हैं।

पनीर का पराठा

Instagram: paneerparatharecipe

पनीर का पराठा बनाना कोई रॉकेट साइंस नहीं है। इसे बनाने सिर्फ 10 मिनट का समय लगेगा। 

आसान है बनाना

पनीर का पराठा आपको खाना पसंद है, तो इसे आज भी घर पर बनाने की कोशिश करें। हम आपको सबसे आसान रेसिपी बताने जा रहे हैं।

नोट करें रेसिपी

Instagram: paneerparatharecipe

पराठा बनाने के लिए चाहिए पनीर, आटा, हरा धनिया, लाल मिर्च, नमक, घी या तेल।

जरूरी चीजें

सबसे पहले आटा थोड़ा गीला माड़ लें। आटा बहुत ज्यादा गीला न करें, बस इतना रखें कि पराठा बेलने में आसानी हो।

स्टेप 1

पनीर को कद्दूकस कर लें। पनीर को कसने के बाद इसमें हरा धनिया, लाल मिर्च पाउडर और नमक मिक्स कर लें।

स्टेप 2

आटे की लोई बनाएं और पनीर पेस्ट इसमें भर दें। फिर इसे आराम से बेलना शुरू कर दें, जिससे ये फटे नहीं।

स्टेप 3

पराठे को घी या तेल में आप सेंक सकती हैं। दोनों तरफ अच्छे से सेंक लें, जिससे ये कच्चा न लगे।

स्टेप 4

Instagram: paneerparatharecipe

बस फिर आपका पनीर पराठा बनकर तैयार है। पराठे को बटर के साथ सर्व करें।

तैयार है पराठा

Instagram: paneerparatharecipe

पनीर के पराठे को आप दही या टमाटर-धनिया की लाल चटनी के साथ भी सर्व कर सकती हैं। ये टेस्टी लगेगा।

टिप्स

Instagram: paneerparatharecipe

चावल हो जाता है गीला या चिपचिपा, तो फॉलो करें ये ट्रिक्स

Click Here