करवा चौथ से एक दिन पहले करें ये, महंगे फेशियल जैसा आएगा ग्लो
करवा चौथ पर हर महिला ग्लोइंग ब्यूटी दिखना चाहती हैं। समय की कमी और महंगे फेशियल्स की वजह से कई महिलाएं ऐसा नहीं कर पाती हैं। लेकिन एक ऐसा घरेलू फेस पैक है जिससे आप सैलून जैसा ग्लो घर पर ही पा सकती हैं।
ऐसे ग्लो के लिए
हम आपको एक ऐसा ग्लो फेस पैक बता रहे हैं जिसका इस्तेमाल आप करवा चौथ से एक दिन पहले या कुछ घंटे पहले करके भी ग्लोइंग त्वचा पा सकती हैं।
नेचुरल फेस पैक
इंस्टेंट ग्लो देने वाले इस खास पैक को बनाने के लिए आपको सिर्फ कुछ घरेलू चीजें चाहिए।
घरेलू फेस पैक
एक आलू ले उसे कद्दूकस करके जूस निकाल लें। आलू में नेचुरल स्किन लाइटनिंग तत्व पाए जाते हैं जो त्वचा को ब्राइट बनाते हैं।
आलू का रस
टमाटर के अंदर नेचुरल लाइकोपीन होता है ये भी त्वचा को निखारने में मददगार है। 1 टमाटर का रस निकालें और इसे आलू के रस में मिक्स कर लें।
टमाटर का रस
आलू और टमाटर के रस के मिश्रण में दो चम्मच मुल्तानी मिट्टी मिक्स करें। मुल्तानी मिट्टी चेहरे को डिटॉक्सीफाई करने में मदद करती है।
मुल्तानी मिट्टी
इसके बाद इस मिश्रण में बेसन का इस्तेमाल करेंगे। बेसन चेहरे की डेड स्किन को साफ करने का काम करता है और चेहरे की रंगत को निखारता है।
बेसन
इस मिश्रण में पांचवी चीज है नींबू। नींबू के रस की कुछ बूंदें इस मिश्रण में मिला लें। अगर आपकी स्किन बहुत सेंसेटिव है या फिर चेहरे पर पिंपल्स हैं तो नींबू का रस ना डालें।
नींबू
आप नींबू के रस की जगह गुलाब जल का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। अब आपका ग्लोइंग फेस पैक तैयार है। इसके चेहरे पर कई कोट्स लगाएं। आधे घंटे बाद फेस को थोड़ा गीला कर मसाज करते हुए साफ करें और ठंडे पानी से चेहरा धो लें।