LIVE HINDUSTAN
Beauty ऑयल कंट्रोल फेस पैक, बनाना है इतना आसान
गर्मियों में पसीने के कारण त्वचा बहुत जल्द चिपचिपी हो जाती है और ऑयली नजर आती है।
चिपचिपी त्वचा
वहीं, ऑयली स्किन टाइप वालों के लिए ये समस्या और भी ज्यादा बढ़ जाती है, झट से एक्ने-पिंपल्स निकल आते हैं।
ऑयली
ऐसे में लोग बार-बार फेसवॉश करते हैं लेकिन इससे चेहरे की नेचुरल नमी खत्म होने लगती हैं।
फेस वॉश?
स्किन को ऑयल फ्री बनाए रखने के लिए आप ये फेस पैक लगा सकते हैं। इसके लिए मुल्तानी मिट्टी, नींबू का रस और शहद चाहिए।
ऑयल फ्री
सबसे पहले एक कटोरी में मुल्तानी मिट्टी लें, अब उसमें नींबू का रस और शहद मिलाकर चेहरे पर लगा लें।
ऐसे बनाएं
Video: Pexels ये तीनों ही चीजें त्वचा के लिए अच्छी हैं और ऑयली स्किन पर असरदार भी हैं। हफ्ते में एक या दो बार जरूर लगा सकते हैं।
फायदेमंद
इससे ना सिर्फ स्किन ऑयल फ्री बल्कि ग्लोइंग भी होगी। इसके अलावा पिग्नेंटेशन कम होगी और चेहरे के दाग-धब्बे भी काफी हद कम हो जाएंगे।
अन्य लाभ
चेहरे पर लगाने से पहले पैच टेस्ट कर लें और इनमें से किसी भी चीज से एलर्जिक हैं या सेंसेटिव स्किन है तो एक्सपर्ट से सलाह जरूर ले लें।
नोट
श्रद्धा आर्या का होममेड ग्लोइंग फेस पैक, करें ट्राई
Click Here