अंक ज्योतिष: स्वभाव से थोड़े शर्मीले होते हैं इन तारीखों को जन्मे लोग
अंक ज्योतिष में हर मूलांक के व्यक्तित्व के बारे में खास बातें बताई गई हैं। बता दें कि अंक ज्योतिष में किसी भी जातक के जन्मतिथि के आधार पर उसका मूलांक निकाला जाता है।
अंक ज्योतिष
किसी भी माह की 5, 14 या 23 तारीख को जन्मे लोगों का मूलांक 5 होता है।
मूलांक-5
मूलांक 5 का स्वामी ग्रह बुध है, जिन्हें ज्ञान और बुद्धि का प्रतीक माना जाता है।
मूलांक 5 का स्वामी ग्रह
बुध के प्रभाव से 5, 14 और 23 तारीख को जन्मे लोग यानी मूलांक 5 के जातक दिमाग से बहुत तेज होते हैं।
दिमाग से तेज
अंक ज्योतिष के मुताबिक, मूलांक 5 के लोग स्वभाव से थोड़े शर्मीले जरूर होते हैं।
स्वभाव से शर्मीले
मान्यता है कि मूलांक 5 के जातक अपने दिल की बात आसानी से जाहिर नहीं कर पाते हैं और ना ही जल्दी किसी से खुलते हैं।
दिल की बात
कला के क्षेत्र में मूलांक 5 के जातकों को बहुत रुचि होती है। बुद्धिमान होने के साथ-साथ इनमें दूरदर्शिता का भी गुण होता है।
कला में रुचि
मूलांक 5 के लोग बहुत साहसी और कर्मशील होते हैं। ये लोग जीवन में आने वाली हर चुनौती को चैलेंज के रूप में स्वीकार करते हैं।
कर्मशील
बुध की कृपा होने की वजह से मूलांक 5 वाले लोग व्यापार करने में ज्यादा निपुण होते हैं। इनकी आर्थिक स्थिति बहुत अच्छी होती है।
व्यापार में निपुण
यह जानकारी सिर्फ मान्याताओं, धर्मग्रंथों और विभिन्न माध्यमों पर आधारित है। किसी भी जानकारी को मानने से पहले विशेषज्ञ से सलाह लें।
नोट
Ram Navami 2025: राम नवमी पर करें इन शक्तिशाली चौपाइयों का पाठ