By Navaneet Rathaur
PUBLISHED April 12, 2025

LIVE HINDUSTAN
Faith

अंक ज्योतिष: 1, 10, 19 या 28 तारीख को जन्मे लोगों की खासियत

Pic Credit: Shutterstock

अंक ज्योतिष के अनुसार, जिन लोगों का जन्म महीने के 1, 10 और 19 तारीख को हुआ होता है, उनका मूलांक 1 माना जाता है।

मूलांक 1

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, मूलांक 1 के जातकों के ग्रह स्वामी सूर्यदेव हैं।

सूर्य का प्रभुत्व

आज हम आपको मूलांक 1 के जातकों के व्यक्तित्व की खूबियां और खामियां बताएंगे।

खूबियां और खामियां

अंक ज्योतिष के अनुसार, अंक मूलांक 1 के जातक स्वतंत्र प्रवत्ति के होते हैं। इन्हें बंधन में या किसी के अनुसार जिंदगी जीना बिल्कुल पसंद नहीं होता है।

स्वतंत्र

इन जातकों में सबसे अच्छी आदत समर्पण की होती है। कोई काम हो या प्रेम संबंध, ये लोग दोनों के प्रति बहुत समर्पित माने जाते हैं।

समर्पित

ग्रह स्वामी सूर्य के प्रभाव से मूलांक 1 के जातक नेतृत्व करना पसंद करते हैं। 

नेतृत्व

इस मूलांक के जातक बॉस की तरह व्यवहार करते हैं और रिश्तों में प्रभुत्व जमाने की कोशिश करते हैं। इनकी इस आदत को ज्यादातर लोग पसंद नहीं करते हैं।

बॉस की तरह व्यवहार

इस मूलांक के जातक दूसरों की बातों पर ध्यान नहीं देते हैं। कई मामलों में यह आदत सकारात्मक परिणाम देती है, लेकिन कई जगह यह आदत नुकसान भी पहुंचा सकती है।

दूसरों की बातों में ध्यान

यह जानकारी सिर्फ मान्यताओं, धर्मग्रंथों और विभिन्न माध्यमों पर आधारित है। किसी भी जानकारी को मानने से पहले विशेषज्ञ से सलाह लें।

नोट

अक्षय तृतीया पर सोना क्यों खरीदा जाता है?

Click Here