LIVE HINDUSTAN
Faith वफादार जीवनसाथी बनते हैं महीने की इस तारीख में जन्में लोग
Pic Credit: Pexels अंक ज्योतिष शास्त्र में व्यक्ति की जन्मतिथि के आधार पर उसके सामाजिक, आर्थिक और प्रेम जीवन आदि के बारे में जाना जा सकता है।
अंक ज्योतिष
Pic Credit: Shutterstock जिन लोगों का जन्म किसी भी महीने की 1,10,19 और 28 तारीख को हुआ हो, उसका मूलांक 1 माना जाता है।
मूलांक 1
Pic Credit: Shutterstock आइए आज आपको बताते हैं कि मूलांक 1 यानि 1, 10, 19 और 28 जन्मतिथि के लोग कैसे जीवनसाथी बनते हैं।
मूलांक 1 का जीवन
अंक ज्योतिष के अनुसार, मूलांक 1 के जातक बाहर से कठोर स्वभाव के लगते हैं।
कठोर स्वभाव
लेकिन अंदर से इन जातकों का स्वभाव मधुर होता है। ये प्रेम के इच्छुक होते हैं।
प्रेम
1, 10, 19 और 28 जन्मतिथि के ज्यादातर जातकों के प्रेम संबंध स्थाई रहते हैं।
प्रेम संबंध
Video Credit: Pexels कई बार मूलांक 1 के लोग अपनी संतानों के प्रति प्रेम प्रकट नहीं कर पाते हैं।
संतान के प्रति प्रेम
मूलांक 1 के जातकों को आज्ञाकारी, वफादार और ईमानदार जीवनसाथी की चाहत होती है।
जीवनसाथी
यह जानकारी सिर्फ मान्यताओं, धर्मग्रंथों और विभिन्न माध्यमों पर आधारित है। किसी भी जानकारी को मानने से पहले विशेषज्ञ से सलाह लें।
नोट
Garud Purana: मृत्यु से पहले मिलते हैं ये संकेत
Click Here 457678261031170