अंक ज्योतिष: उम्र के साथ अमीर होते जाते हैं इन मूलांक के जातक
हिंदू धर्म में अंक ज्योतिष का विशेष महत्व है। अंक ज्योतिष किसी भी जातक के जन्मतिथि के आधार पर उसके गुण और दोष के बारे में बताता है।
अंक ज्योतिष
अंक शास्त्र में जातक के जन्मतिथि के माध्यम से मूलांक निकाला जाता है, जो 1 से 9 के बीच में होता है।
जन्मतिथि से मूलांक
अंक ज्योतिष के विशेषज्ञों के मुताबिक, कुछ विशेष मुलांक के जातक को काफी लकी और अमीर होते हैं। आइए जानते हैं इनके बारे में।
लकी और अमीर लोग
किसी भी महीने के 1, 10, 19, 28 तारीख को जन्मे जातकों का मूलांक 1 होता है। इस मूलांक के ग्रह स्वामी सूर्य देव हैं, जो यश, सम्मान और आत्मविश्वास के दाता हैं।
मूलांक 1
सूर्य देव की कृपा से मूलांक 1 के जातक कुशल नेतृत्वकर्ता होते हैं और ऊंचा पद-प्रतिष्ठा पाते हैं। इस मूलांक के जातक अपने जीवन में खूब पैसा कमाते हैं।
सूर्य देव की कृपा
अंक ज्योतिष के मुताबिक, 5, 14 और 23 तारीख को जन्मे जातकों का मूलांक 5 होता है और इनके ग्रह स्वामी बुध देव हैं। बुध देव बुद्धि, वाणी, व्यापार और धन के कारक ग्रह हैं।
मूलांक 5
मूलांक 5 के लोग बुध देव की कृपा से कारोबार में अच्छी सफलता पाते हैं और जीवन में खूब उन्नति करते हैं। इस मूलांक के जातक अपने जीवन में धन कमाने के साथ ही जमीन-जायदाद के मालिक बनते हैं।
बुध देव की कृपा
किसी भी महीने के 6, 15 और 24 तारीख को जन्मे जातक का मूलांक 6 होता है और इनके स्वामी ग्रह शुक्र देव हैं। शुक्र देव दौलत, शोहरत, वैभव और रोमांस के दाता हैं।
मूलांक 6
मूलांक 6 के जातक शुक्र देव की कृपा से खूबसूरत और आकर्षक होते हैं। इन लोगों को आलीशान जिंदगी जीने का शौक होता है और वे ऐसा जीवन पाते भी हैं।
शुक्र देव की कृपा
यह जानकारी सिर्फ मान्याताओं, धर्मग्रंथों और विभिन्न माध्यमों पर आधारित है। किसी भी जानकारी को मानने से पहले विशेषज्ञ से सलाह लें।
नोट
पूजा के दौरान बीच में दीपक बुझाने से क्या होता है?