By Navaneet Rathaur
PUBLISHED April 7, 2025

LIVE HINDUSTAN
Faith

लाइफ पार्टनर के लिए लकी होते हैं इन तारीखों को जन्मे लोग

अंक ज्योतिष के मुताबिक, किसी भी व्यक्ति की जन्मतिथि उसके स्वभाव और जीवन को काफी ज्यादा प्रभावित करती है।

अंक ज्योतिष

मान्यता है कि कुछ खास तारीखों को जन्मे लोग अपने जीवनसाथी के लिए भाग्यशाली होते हैं। विवाह के बाद ये लोग ना केवल  अपने पार्टनर को खुश रखते हैं, बल्कि उनके इमोशंस का ध्‍यान रखते हैं।

पार्टनर के लिए लकी

अंक ज्योतिष में किसी भी महीने के 2, 11, 20 या 29 तारीख को जन्मे लोगों का मूलांक 2 होता है। इस मूलांक के लड़के हो या लड़कियां, बहुत अच्‍छे जीवनसाथी बनते हैं।

मूलांक 2

मूलांक 2 के जातक चंद्रमा के प्रभाव से काफी शांत स्वभाव के होते हैं। इस मूलांक के जातकों के लिए 1, 3, 4 और 6 मूलांक के लोग अच्छे पार्टनर साबित होते हैं।

चंद्रमा का प्रभाव

4, 13, 22 या 31 तारीख को जन्मे लोगों का मूलांक 4 होता है। इस मूलांक का स्वामी ग्रह राहु हैं। राहु के प्रभाव से ये लोग जुनूनी होते हैं।

मूलांक 4

अंक ज्योतिष में मान्यता है कि मूलांक 4 के जातक अपने लाइफ पार्टनर का खूब ध्‍यान रखते हैं। इस मूलांक के जातकों की  1, 2, 7 और 9 मूलांक वालों से अच्‍छी बनती है।

लाइफ पार्टनर का रखते हैं ध्यान

किसी भी महीने के 6, 15 या 24 तारीख को जन्मे लोगों का मूलांक 6 होता है। इस मूलांक का स्वामी ग्रह शुक्र देव हैं।

मूलांक 6

शुक्र देव को प्रेम, रोमांस, खूबसूरती के साथ ही धन-वैभव का कारक माना गया है। मूलांक 6 के जातकों भी शुक्र के प्रभाव से काफी रोमांटिक होते हैं।

शुक्र देव का प्रभाव

अंक ज्योतिष के मुताबिक, मूलांक 6 के जातक अपने पार्टनर को खूब प्यार करते हैं और उनकी खुशियों का ध्यान रखते हैं। इस मूलांक के जातकों की 2, 3, 4, 5 और 6 मूलांक वालों से अच्छी हनती है।

पार्टनर को प्यार

यह जानकारी सिर्फ मान्याताओं, धर्मग्रंथों और विभिन्न माध्यमों पर आधारित है। किसी भी जानकारी को मानने से पहले विशेषज्ञ से सलाह लें।

नोट

कामदा एकादशी पर क्या-क्या करना चाहिए?

Click Here