By Navaneet Rathaur
PUBLISHED Nov 19, 2023

LIVE HINDUSTAN
Faith

दिमाग से तेज और जिम्मेदार होते हैं इन तारीखों को जन्में लोग

अंक ज्योतिष के अनुसार, किसी भी महीने में 6, 15 या 24 तारीख को जन्म लेने वालों का मूलांक 6 होता है।

मूलांक-6

मूलांक 6 पर शुक्र ग्रह का शासन होता है। शुक्र ग्रह सद्भाव, प्रेम, सौंदर्य और एकता प्रदान करता है।

शुक्र ग्रह

अंक ज्योतिष के मुताबिक, मूलांक 6 के जातक स्वाभाविक रूप से रचनात्मक, बुद्धिमान, जिम्मेदार होते हैं। ये लोग किसी के भी साथ आसानी से घुलमिल जाते हैं।

मूलांक 6 के जातक

मूलांक 6 के जातक सिर्फ अपनों का ही नहीं बल्कि दूसरों की भी देखभाल करने में माहिर होते हैं।

दूसरों की देखभाल

रचनात्मक और कलात्मक स्वभाव के कारण मूलांक 6 के जातक हर सुंदर चीज से प्यार करते हैं।

स्वभाव

धर्म विशेषज्ञों के मुताबिक, मूलांक 6 के जातक को फ्लर्ट करना भी बहुत पसंद होता है। अट्रैक्टिव पर्सनालिटी के कारण ये लोगों को अपनी ओर आसानी से खिंच लेते हैं।

फ्लर्ट करने में माहिर

अंक ज्योतिष के मुताबिक, मूलांक 6 के जातक अपने आस-पास के लोगों पर बहुत अधिक निर्भर रहते हैं।

आसपास के लोगों पर निर्भर

मूलांक 6 के जातक किसी समस्या को हल करने में पूरी तरह से सक्षम होने के बाद भी समाधान नहीं कर पाते हैं।

समस्या का हल

अंक ज्योतिष के मुताबिक, मूलांक 6 के जातक अपने जीवन में अच्छी चीजों पर दिल खोलकर खर्च करने वाले होते हैं।

दिल खोलकर खर्च

यह जानकारी सिर्फ मान्याताओं, धर्मग्रंथों और विभिन्न माध्यमों पर आधारित है। किसी भी जानकारी को मानने से पहले विशेषज्ञ से सलाह लें।

नोट

बॉडी में न्यूट्रीशन की कमी होने पर दिखते हैं ये लक्षण

Click Here
457678261031170