LIVE HINDUSTAN
Faith सहज स्वभाव और दिल के साफ होते हैं इन तारीखों को जन्में लोग
Pic Credit: Shutterstock अंक ज्योतिष के मुताबिक, किसी भी महीने के 7, 16 या 25 तारीख को जन्में हुए जातकों का मूलांक 7 होता है।
मूलांक-7
आज हम आपको अंक ज्योतिष की मदद से मूलांक 7 के जातकों के अच्छे-बूरे स्वभाव के बारे में बताएंगे।
मूलांक-7 का स्वभाव
मूलांक 7 के जातकों के ग्रह स्वामी केतु हैं। इस ग्रह के प्रभाव से मूलांक 7 के जातक अध्यात्म में ज्यादा रूचि रखते हैं।
ग्रह स्वामी
मूलांक 7 के जातक सहज स्वभाव के माने जाते हैं। इतना ही नहीं 7, 16 और 25 तारीख को जन्में ज्यादातर जातक दिल के साफ भी होते हैं।
सहज स्वभाव दिल के साफ
अंक ज्योतिष के अनुसार, मूलांक 7 के व्यक्ति दृढ़ निश्चयी होते हैं। ये प्रबल आत्मविश्वास वाले होते हैं।
दृढ़ निश्चयी
7, 16 और 25 तारीख को जन्में जातकों की कल्पनाशक्ति तेज होती है। ये लोग शांति से नहीं बैठते हैं, हमेशा कुछ ना कुछ सोचते रहते हैं।
तेज कल्पनाशक्ति
मूलांक 7 के ज्यादातर जातक छोटी-छोटी बातों से चिड़चिड़े हो जाते हैं। इस वजह से इन्हें कई बार नुकसान भी झेलना पड़ता है।
गलत आदत
मूलांक 7 के जातकों का बचपन से बड़े होने तक शिक्षा का स्तर धीरे-धीरे सुधरता जाता है। आगे चलकर यह कार्यक्षेत्र में अच्छा नाम कमाते हैं।
पढ़ाई-लिखाई
मूलांक 7 के कई जातकों के प्रेम संबंध स्थाई नहीं रह पाते हैं। क्योंकि ये लोग प्रेम का दिखावा नहीं कर पाते हैं।
प्रेम संबंध
यह जानकारी सिर्फ मान्यताओं, धर्मग्रंथों और विभिन्न माध्यमों पर आधारित है। किसी भी जानकारी को मानने से पहले विशेषज्ञ से सलाह लें।
नोट
देवउठनी एकादशी पर करें ये उपाय, दूर होगी पैसों की तंगी
Click Here 457678261031170