LIVE HINDUSTAN
Faith कठिन समस्याओं का समाधान निकाल लेते हैं इस मूलांक के जातक
अंक ज्योतिष के अनुसार, व्यक्ति की जन्मतिथि के आधार पर उसके व्यक्तित्व और भविष्फल का अंदाजा लगाया जा सकता है।
अंक ज्योतिष
Pic Credit: Shutterstock Pic Credit: Shutterstock जिन लोगों का जन्म किसी भी महीने की 3,12, 21 और 30 तारीख को हुआ होता है, उनका मूलांक 3 होता है।
मूलांक 3
आइए आज आपको अंक ज्योतिष के अनुसार, मूलांक 3 के जातकों के बारे में बताते हैं।
मूलांक 3 के जातक
अंक ज्योतिष के अनुसार, मूलांक 3 के जातक एक्सट्रोवर्ट यानी बहिरमुखी होते हैं। इन्हें आजादी पसंद होती है।
एक्सट्रोवर्ट
बातचीत करने में कुशल होते हैं, इसलिए लोग इनके साथ रहना पसंद करते हैं। ये जातक बहुत मौज-मस्ती करने वाले होते हैं।
बातचीज में कुशल
Video Credit: Pexels अंक मूलांक 3 के जातक पॉजिटिव एटिट्यूड यानी आशावादी और सकारात्मक दृष्टिकोण वाले होते हैं।
सकारात्मक दृष्टिकोण
मूलांक 3 के जातक हर समस्या का समाधान जल्दी निकाल लेते हैं। इन्हें समस्याओं को सुलझाने वाला माना जाता है।
समस्याओं का समाधान
अंक ज्योतिष के मुताबिक, इन जातकों को भौतिक सुख बहुत आकर्षित करता है।
भौतिक सुख
ये जातक रचनात्मक प्रवत्ति के होते हैं। ये लोग बहुत ही सहज और सरल स्वभाव के माने जाते हैं।
सहज और सरल
दूसरों पर शक नहीं करते, सब पर जल्दी भरोसा कर लेते हैं।
भरोसा
यह जानकारी सिर्फ मान्यताओं, धर्मग्रंथों और विभिन्न माध्यमों पर आधारित है। किसी भी जानकारी को मानने से पहले विशेषज्ञ से सलाह लें।
नोट
क्या सच में महाभारत ग्रंथ को घर पर रखने से लड़ाई-झगड़े होते हैं?
Click Here 457678261031170