By Shubhangi Gupta
PUBLISHED October 31, 2023

LIVE HINDUSTAN
Beauty

घर पर ही सेलेब्स की तरह करें न्यूड मेकअप

कोई त्योहार हो या वेडिंग फंक्शन, महिलाएं हमेशा बेस्ट दिखना चाहती हैं। आउटफिट से लेकर ज्वेलरी और मेकअप तक, सबकुछ परफेक्ट सेट करती हैं।

फेस्टिव सीजन

Instagram: katrinakaif

मेकअप की बात की जाए तो इन दिनों न्यूड मेकअप ट्रेंड में हैं और महिलाओं के बीच इसका काफी क्रेज भी है।

न्यूड मेकअप

Instagram: parineetichopra

बॉलीवुड एक्ट्रेसेस ने न्यूड मेकअप का ट्रेंड बखूबी सेट किया है और  कई ने तो अपने वेडिंग लुक के लिए भी इसी को चुना है।

ट्रेंडिंग

Instagram: aliaabhatt

आप भी किसी फंक्शन के लिए न्यूड मेकअप करना चाहती हैं तो ये टिप्स जरूर फॉलो कर सकती हैं।

सिंपल टिप्स

न्यूड मेकअप का मतलब यह बिल्कुल नहीं कि आप चेहरे पर कुछ ना लगाएं। इसके लिए आपको स्किन से मिलते-जुलते हुए न्यूड शेड्स चुनने होंगे।

न्यूड शेड्स

सबसे पहले चेहरे को धो कर मॉइश्चराइजर लगाएं और उसके बाद स्किन टोन से मैच करता हुआ फाउंडेशन लगाएं।

फाउंडेशन

Video: Pexels

इसके बाद डार्क सर्कल्स या स्पॉट्स को छुपाने के लिए कंसीलर लगाएं। अब नेचुरल ब्लश का इस्तेमाल करें।

नेचुरल ब्लश

Instagram: diamirzaofficial

आई मेकअप के लिए न्यूड आईशैडो ही चुनें और ग्लैम लुक के लिए शिमरी टच दे सकती हैं। इसके बाद बारीक लाइनर और हल्का काजल लगा सकती हैं।

आई मेकअप

Instagram: kareenakapoorkhan

अब हाईलाइटर लगाएं और ब्रश की मदद से एक्स्ट्रा मेकअप हटा दें। आखिर में न्यूड लिपस्टिक लगाकर लुक कंपलीट करें।

न्यूड लिपस्टिक

Instagram: aditiraohydari

गुलाबी चमक के लिए रोज खाएं संतरे का छिलका

Click Here