By Shubhangi Gupta
PUBLISHED March 19, 2025

LIVE HINDUSTAN
Fashion

नितांशी गोयल के स्टाइलिश सूट लुक्स

नितांशी गोयल उर्फ 'लापता लेडीज' की फूल एक सोशल मीडिया स्टार भी हैं। इनके फैशनेबल लुक्स भी जमकर वायरल होते हैं।

नितांशी गोयल

Instagram: nitanshigoelofficial

वहीं, उनका एथनिक स्टाइल भी एक  नंबर है। उनके कलेक्शन में एक से एक सूट सेट्स हैं जो त्योहारों से लेकर वेडिंग फंक्शंस तक के लिए बेस्ट नजर आते हैं।

सूट सेट्स

Instagram: nitanshigoelofficial

व्हाइट कलर के इस शरारा सूट में नितांशी का लुक जितना सोबर है, उतना ही खूबसूरत भी।

कूल व्हाइट

Instagram: nitanshigoelofficial

लाइट पिंक कलर का नितांशी का ये फ्लोरल सूट उन्हें एकदम समर परफेक्ट लुक दे रहा है।

फ्लोरल सूट

Instagram: nitanshigoelofficial

ब्लैक सूट के साथ सुर्ख लाल बनारसी दुपट्टा बहुत सुंदर लग रहा है और नितांशी ने अपने लुक को ट्रेडिशनल ही रखा है।

ट्रेडिशनल लुक

Instagram: nitanshigoelofficial

पाउडर ब्लू कलर का ये सूट बहुत सुंदर है और समर वेडिंग फंक्शंस के लिए बेस्ट भी।

खूबसूरत

Instagram: nitanshigoelofficial

धोती स्टाइल बॉटम के साथ ये सूट सेट एकदम यूनिक और स्टाइलिश है, लैवेंडर कलर भी इसका कमाल है।

जरा हटके

Instagram: nitanshigoelofficial

व्हाइट कलर का ये चिकनकारी वर्क वाला अनारकली सूट गर्मियों के लिए बेस्ट चॉइस है।

चिकनकारी

Instagram: nitanshigoelofficial

सुरभि चंदना के ट्रेंडी और स्टाइलिश ब्लाउज डिजाइंस

Click Here