By Deepali Srivastava
PUBLISHED April 15, 2025

LIVE HINDUSTAN
Entertainment

नीलम कोठारी की 10 तस्वीरें, 5वीं देख कहेंगे उफ्फ अदा

एक्ट्रेस नीलम कोठारी आज भी खूबसूरती में किसी से कम नहीं हैं। वह 80-90 के दशक में सबसे ग्लैमरस हसीनाओं में से एक थीं।

नीलम कोठारी

Instagram: ayushmannkhurrana

नीलम कोठारी उस वक्त सबसे स्टाइलिश हीरोइनों में से एक थीं। उनके फैशन और हेयर स्टाइल लुक पर लड़कियां फिदा रहती थी।

स्टाइलिश गर्ल

Instagram: neelamkothari

नीलम ने 1984 में फिल्म जवानी से डेब्यू किया था। लेकिन साल 1986 में रिलीज हुई फिल्म इल्जाम से उन्हें लोगों ने नोटिस किया।

डेब्यू

Instagram: neelamkothari

नीलम की एक्टिंग और खूबसूरती को लोग पसंद करने लगे। उन्होंने कई फिल्मों में काम किया। अपने करियर में नीलम ने करीब 45 फिल्में कीं।

दमदार एक्टिंग

Instagram: neelamkothari

नीलम ने आमिर, सलमान और गोविंदा जैसे बड़े स्टार्स संग काम किया। उनकी गोविंदा के साथ जोड़ी हिट हुई थी।

स्टार्स संग काम

Instagram: neelamkothari

नीलम ने साल 2001 में आखिरी फिल्म कसम में काम किया और इसके बाद उन्होंने फिल्म लाइन छोड़ने का फैसला किया।

आखिरी फिल्म

Instagram: neelamkothari

क्यों छोड़ी एक्टिंग

Instagram: neelamkothari

नीलम ने एक्टिंग छोड़ने के पीछे शेल्फ लाइफ खत्म होना बताया। उन्होंने कहा कि उन्हें समय नहीं मिलता था। ऐसे में उन्होंने बिजनेस संभाला और फैमिली।

नीलम ने पहली शादी ऋषि सेठिया से की, जो सिर्फ 2 साल ही चली। फिर उन्होंने दूसरी शादी एक्टर समीर सोनी से की। इसके बाद बेटी अहाना को गोद लिया।

शादियां

Instagram: neelamkothari

साल 2020 में नीलम कोठारी ने फैबुलस लाइफ ऑफ बॉलीवुड वाइव्स से कमबैक किया। इसके दूसरे सीजन में भी वह काम कर चुकी हैं।

कमबैक

Instagram: neelamkothari

नीलम को आज भी लोग पर्दे पर देखना पसंद करते हैं। उनकी सादगी और खूबसूरती के लोग दीवाने हैं। एक्ट्रेस भी कम स्टाइलिश नहीं हैं।

फैंस का प्यार

Instagram: neelamkothari

अल्लू अर्जुन ने इन फिल्मों के लिए वसूली सबसे मोटी फीस, पुष्पा-2 नहीं लिस्ट में टॉप पर इस मूवी का नाम

Click Here