LIVE HINDUSTAN
Fashion नवरात्रि स्पेशल: तमन्ना भाटिया का मजेंटा फ्लोरल साड़ी लुक
तमन्ना भाटिया जितनी कमाल अदाकारा हैं, उतना ही लाजवाब उनका ड्रेस सेंस भी है।
तमन्ना भाटिया
Instagram: tamannaahspeaks वेस्टर्न हो या ट्रेडिशनल, हर अटायर में वो कमाल लगती हैं। खासतौर पर साड़ी पहने उनकी खूबसूरती में चार चांद लग जाते हैं।
ट्रेडिशनल
Instagram: tamannaahspeaks हाल ही में तमन्ना ने एक साड़ी लुक शेयर किया है जो काफी वायरल भी हो गया है। उन्होंने मजेंटा पिंक कलर की साड़ी पहनी है।
साड़ी लुक
Instagram: tamannaahspeaks साड़ी का फ्लोरल प्रिंट और स्लीक बॉर्डर बहुत सुंदर लग रहे हैं। वहीं, स्लीवलेस ब्लाउज भी मॉडर्न टच दे रहा है।
फ्लोरल
Instagram: tamannaahspeaks पर्ल चोकर नेकपीस, ग्लॉसी मेकअप और वेवी हेयर्स के साथ तमन्ना ने अपना लुक कंपलीट किया है।
गजब स्टाइलिंग
Instagram: tamannaahspeaks तमन्ना का ये लुक नवरात्रि पूजा के लिए एकदम बेस्ट है और किसी वेडिंग फंक्शन में भी जरूर ट्राई कर सकती हैं।
नवरात्रि लुक
Instagram: tamannaahspeaks तमन्ना के कलेक्शन में एक से एक साड़ियां हैं जिन्हें वो मौकों के अनुसार पहनती हैं और परफेक्ट फैशन गोल्स देती हैं।
साड़ी गर्ल
Instagram: tamannaahspeaks बनारसी पिंक साड़ी में तमन्ना का लुक एकदम रॉयल और क्लासिक है, ज्वेलरी भी कमाल लग रही है।
रॉयल
Instagram: tamannaahspeaks Navratri में पहनें सिल्क साड़ी, दिखेंगी जबरदस्त
Click Here