By Navaneet Rathaur
PUBLISHED March 25, 2025

LIVE HINDUSTAN
Faith

चैत्र नवरात्रि में लौंग के इस उपाय से दूर होगी बाधा

मां दुर्गा को समर्पित नवरात्रि पर्व का हिंदू धर्म में विशेष महत्व है। चैत्र माह की नवरात्रि की शुरुआत 30 मार्च 2025 से हो रही है।

चैत्र माह की नवरात्रि

नवरात्रि के दौरान मां दुर्गा के 9 अलग-अलग स्वरूपों की पूजा की जाती है। माता के पूजा में कई चीजों का शामिल किया जाता है, जिनमें से एक लौंग है।

मां दुर्गा के 9 स्वरूप

धर्म विशेषज्ञों के मुताबिक, चैत्र नवरात्रि में लौंग के कुछ उपायों को करने से कई तरह की बाधाओं से छुटकारा मिलता है।

चैत्र नवरात्रि में लौंग के उपाय

नवरात्रि के दौरान हर शाम आप अपने घर के मुख्य द्वार पर लौंग के ​तेल का दीया जलाएं और इसमें 1 लौंग भी डाल दैं। ऐसा करने से घर के सारे संकट दूर होते हैं।

लौंग के ​तेल का दीया

घर से नेगेटिव एनर्जी खत्म करने के लिए नवरात्रि के दौरान घर के टॉयलेट और बाथरूम में 5 लौंग जलाएं। इस उपाय से घर में सकारात्मकता बढ़ती है।

लौंग जलाएं

अष्टमी या नवमी तिथि के दौरान जब आप हवन करें, तो उसमें आहुति के रूप में लौंग अवश्य चढ़ाएं। मान्यता है कि इस उपाय से घर में बरकत आती है।

हवन सामग्री में लौंग

नवरात्रि के दौरान किसी भी दिन एक लाल कपड़े में 7 लौंग लेकर लपेट लें और इसे घर की पूर्व दिशा में टांग दें। दशमी तिथि को इस पोटली को किसी पवित्र नदी में प्रवाहित कर दें।

लाल कपड़े में 7 लौंग

लौंग के पोटली वाला उपाय को बहुत असरदार माना जाता है। मान्यता है कि नवरात्रि में इस उपाय को करने से आपका भाग्य खुल सकता है।

खुल सकता है आपका भाग्य

यह जानकारी सिर्फ मान्याताओं, धर्मग्रंथों और विभिन्न माध्यमों पर आधारित है। किसी भी जानकारी को मानने से पहले विशेषज्ञ से सलाह लें।

नोट

लोमड़ी की तरह काफी ज्यादा चालाक होते हैं ये 7 जानवर

Click Here