सिर्फ मेकअप लगाना ही नहीं, हटाने का तरीके भी जान लें
ऑफिस जाना हो या किसी इवेंट में या फिर पार्टी में, मेकअप डेली लाइफ का हिस्सा बन चुका है।
मेकअप
लेकिन मेकअप प्रोडक्ट्स में मौजूद केमिकल्स स्किन को नुकसान पहुंचाते हैं। इसके लिए जरूरी है कि आप समय पर ही इसे रिमूव भी कर दें।
स्किन को नुकसान
Video: Pexels
मेकअप हटाने के लिए आप चेहरा धो लेती हैं लेकिन सिर्फ पानी से मेकअप अच्छी तरह से नहीं निकल पाता है।
हटाएं मेकअप
यूं तो बाजारों में कई तरह के मेकअप रिमूवर्स उपलब्ध हैं लेकिन कई बार इनके इस्तेमाल से स्किन काफी ड्राई हो जाती है। ऐसे में आप घरेलू तरीके अपना सकती हैं।
घरेलू तरीके
यह नेचुरल मेकअप रिमूवर की तरह काम करता है। इसमें गुलाबजल भी मिला सकती हैं और रूई की मदद से मेकअप हटा लें। ड्राई स्किन के लिए यह बेस्ट है।
जैतून का तेल
Video: Pexels
एलोवेरा जेल से भी आसानी से मेकअप रिमूव किया जा सकता है। इससे स्किन भी हाइड्रेटेड रहेगी।
एलोवेरा जेल
कॉटन बॉल लें और उसे कच्चे दूध में भिगो लें। अब मेकअप को अच्छी तरह पोंछ लें।
कच्चा दूध
हैवी या वॉटरप्रूफ मेकअप किया है तो नारियल तेल से भी मेकअप हटा सकती हैं।
नारियल तेल
एक चम्मच शहद लें और उससे अच्छी तरह चेहरे पर मसाज कर लें। बाद में टिश्यू की मदद से मेकअप पोंछ दें।
शहद
डैंड्रफ से राहत: नारियल तेल में मिलाकर लगाएं ये एक चीज