By Deepali Srivastava
PUBLISHED September 04, 2024

LIVE HINDUSTAN
Entertainment

IC 814 से पहले प्लेन हाईजैक पर बन चुकी हैं ये फिल्में

अनुभव सिन्हा की वेब सीरीज IC 814: द कंधार हाईजैक इन दिनों चर्चा में है। विजय वर्मा स्टारर इस सीरीज की काफी तारीफ हो रही है।

IC 814: द कंधार हाईजैक

Pic Credit: IMDb

IC 814: द कंधार हाईजैक सीरीज रियल प्लेन हाईजैक स्टोरी पर बेस्ड है। इसे आपको जरूर देखना चाहिए, इससे पहले भी प्लेन हाइजैक पर फिल्में बनी हैं।

रियल स्टोरी

Pic Credit: IMDb

फिल्म जमीन में कुछ आतंकवादी प्लेन हाइजैक कर लेते हैं। ऐसे में कर्नल और एसीपी मिलकर उनसे मुकाबला करते हैं। ये आपको हॉटस्टार पर मिलेगी।

जमीन

Pic Credit: IMDb

फिल्म पायनम भी प्लेन हाइजैक पर बेस्ड है, जिसमें एनएसजी कमांडो और कैप्टन मिलकर आतंकवादियों का मुकाबला करते हैं। ये भी हॉटस्टार पर है।

पायनम

Pic Credit: IMDb

1986 में हुए प्लेन हाइजैक की कहानी दिखाती है नीरजा। फ्लाइट अटेंडेंट नीरजा भनोट ने यात्रियों की जान बचाने के लिए अपनी जान दे दी थी। 

नीरजा

Pic Credit: IMDb

1971 में हुए प्लेन हाइजैक की असली कहानी पर बेस्ड है फिल्म IB71। इसमें लीड रोल में विद्युत जामवाल हैं। ये हॉटस्टार पर देखें।

IB71

Pic Credit: IMDb

अक्षय कुमार की फिल्म बेलबॉटम प्लेन हाइजैक पर बेस्ड है। इसमें किरदार अंशुल हॉस्टेजेस को बचाने के लिए रिस्क लेता है।

बेलबॉटम

Pic Credit: IMDb

फिल्म चोर निकल के भागा दो ऐसे चोरों की कहानी है, जो प्लेन हाइजैक कर चोरी का प्लान बनाते हैं। लेकिन ये फेल हो जाता है। इसे नेटफ्लिक्स पर देखें।

चोर निकल के भागा

Pic Credit: IMDb

सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म योद्धा प्लेन हाइजैक पर बेस्ड है। प्लेन हाइजैक होने पर ऑफ ड्यूटी सिपाही पैसेंजर्स को बचाता है। ये अमेजन प्राइम पर है।

योद्धा

Pic Credit: IMDb

फिल्म हाईजैक भी इस लिस्ट में शामिल है। शाइनी आहूजा की फिल्म हाइजैक में हीरो की बेटी हाईजैक में फंस जाती है वह उसे कैसे बचाता है, ये स्टोरी है।

हाईजैक

Pic Credit: IMDb

युविका चौधरी ने शेयर की मैटरनिटी फोटोज, फैंस बोले- इसे कहते हैं खूबसूरती, पेट दिखाकर वल्गैरिटी नहीं दिखाई

Click Here