By Navaneet Rathaur
PUBLISHED March 22, 2025

LIVE HINDUSTAN
Trending

भारत का पड़ोसी मुस्लिम देश, जहां देह व्यापार पर नहीं है प्रतिबंध

पैसों के लिए शारीरिक संबंध बनाने के कारोबार को देह व्यापार या वेश्यावृत्ति के तौर पर जाना जाता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, देह व्यापार को दुनिया का सबसे पुराना पेशा कहा जाता है।

देह व्यापार

हालांकि, देह व्यापार को अनैतिक काम माना जाता है। वेश्यावृत्ति के काम में जितनी बातें हैं सब नकारात्मक हैं।

वेश्यावृत्ति

कई बार देह व्यापार में काम करने वाले लोगों को शारीरिक शोषण का सामना करना पड़ता है। उन्हें अपनी इच्छा के विरुद्ध काम करने के लिए मजबूर किया जाता है।

शारीरिक शोषण का सामना

बता दें कि ज्यादातर देशों में देह व्यापार से जुड़े अपराधों के लिए कड़ी सजा का प्रावधान है। लेकिन कुछ देश में इस काम के लिए कानूनी मान्यता मिली हुई है।

देह व्यापार से जुड़े अपराध

आज हम आपको भारत के पड़ोसी एक ऐसे मुस्लिम देश के बारे में बताने वाले हैं, जहां वेश्यावृत्ति यानी देह व्यापार ना केवल लीगल है, बल्कि इसके लिए लाइसेंस भी मिलता है।

पड़ोसी मुस्लिम देश

दरअसल, हम बात कर रहे हैं बांग्लादेश की। बांग्लादेश में देह व्‍यापार पर सरकारी नियंत्रण रहता है।

बांग्लादेश

बांग्लादेश में देह व्‍यापार का सबसे बड़ा इलाका दौलतदिया है। अगर बात पूरे बांग्लादेश की करें, तो काफी ज्यादा संख्या में लोग देह व्यापार से जुड़े हैं।

बांग्लादेश में देह व्यापार

बांग्लादेश में बेशक देह व्‍यापार को कानूनी मान्यता मिली हुई है, लेकिन संविधान में जुआ और देह व्‍यापार को रोकने की कोशिशें करने के लिए प्रावधान बनाए गए हैं।

कानूनी मान्यता

बांग्लादेश का कानून कहता है कि बाल देह व्‍यापार, जबरन देह व्‍यापार और बिना लाइसेंस वाले देह व्‍यापार के ठिकानों पर रोक लगी हुई है।

बांग्लादेश का कानून

बांग्लादेश की तरह दुनिया के कई अन्य देशों में भी देह व्यापार लीगल है। बेल्जि‍यम में देह व्‍यापार को कला के तौर पर लिया जाता है।

कला के तौर पर देह व्यापार

लाल हो या हरी, मिर्च तीखी ही क्यों होती है?

Click Here