32 लाख से 9 करोड़ तक, हार्दिक पांड्या के पास हैं ये लग्जरी कारें
हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या अपनी शानदार गेंदबाजी और बल्लेबाजी के लिए तो जाने ही जाते हैं, वे अपनी लग्जरी लाइफस्टाइल के लिए भी मशहूर हैं।
हार्दिक पांड्या
Pic Credit: Social Media
हार्दिक पांड्या का स्टाइल, फैशन सेंस, रहन- सहन का तरीका सब लग्जीरियस नजर आता है। वे महंगी गाड़ियों के बहुत शौकीन हैं। उनके पास कौन- कौन सी टॉप क्लास कार हैं, आइए आज हम आपको बताते हैं।
महंगी गाड़ियों के शौकीन
Video Credit: Social Media
हार्दिक पांड्या के गैराज में एक पावरफुल एसयूवी के रूप में रेंज रोवर वोग मौजूद है। उन्हें कई बार इस कार से घूमते हुए देखा गया है।
रेंज रोवर वोग
Pic Credit: Social Media
रेंज रोवर वोग की कीमत करीब 2.70 करोड़ रुपये है। यह कार सिर्फ 6.5 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है।
कीमत
Pic Credit: Social Media
हार्दिक पंड्या की सबसे महंगी कारों की लिस्ट में Mercedes-AMG G 63 भी आती है। इस कार की कीमत 2.5 करोड़ रुपये है।
मर्सिडीज Amg G 63
Pic Credit: Social Media
हार्दिक के कार कलेक्शन में ऑडी A6 भी शामिल है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस कार को हार्दिक पांड्या ने साल 2018 में खरीदा था। इसकी कीमत 65 लाख रुपये से अधिक बताई जाती है।
ऑडी A6
Pic Credit: Social Media
हार्दिक के पास लेम्बोर्गिनी हुराकैन EVO है। इसकी एक्स शो रूम प्राइज 2.85 करोड़ से 4.10 करोड़ के बीच में है।
लेम्बोर्गिनी हुराकैन EVO
Pic Credit: Social Media
हार्दिक पांड्या के गैराज में सबसे महंगी कार रोल्स रॉयस फैंटमम है। फैंटम की कीमत 9.5 करोड़ रुपये से शुरू होती है।
रोल्स रॉयस फैंटम
Pic Credit: Social Media
हार्दिक पांड्या के पास पोर्श कायेन भी है। जिसकी कीमत दो करोड़ रुपये के लगभग होती है। हार्दिक के पास जीप कम्पास और टोयोटा इटिओस नामक कारें भी हैं, जो लाखों में आती हैं।
पोर्श कायेन
Pic Credit: Social Media
कलेक्टर बनने से पहले टीना डाबी ने कितनी पढ़ाई की थी?