By Mohit
PUBLISHED Sep 3, 2024

LIVE HINDUSTAN
Cricket

वनडे में सबसे ज्यादा विकेट इनके नाम

वनडे क्रिकेट फार्मैट को लगभग 54 साल हो चुके हैं। अबतक इस फार्मैट में कई रिकॉर्ड्स भी बन चुके हैं।

लंबा इतिहास

आज हम आपको वनडे इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले टॉप-5 प्लेयर्स की जानकारी दे रहे हैं।

जानिए

वनडे इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में पहले स्थान पर श्रीलंका के पूर्व गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन हैं।

मुरलीधरन

Source: Insta

मुथैया मुरलीधरन ने 350 वनडे मैचों की 341 पारियों में कुल 534 विकेट चटकाए।

534 विकेट

Source: Insta

दूसरे स्थान पर पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम का नाम दर्ज है। उन्होंने 356 मैचों की 351 पारियों में कुल 502 विकेट अपने नाम किए।

वसीम अकरम

Source: Insta

वसीम अकरम का वनडे में बेस्ट बॉलिंग फिगर 15 रन देकर 5 विकेट है।

बेस्ट

Source: Insta

तीसरे स्थान पर पाकिस्तान के ही दिग्गज तेज गेंदबाज रहे वकार यूनुस का नाम दर्ज है। उन्होंने 262 वनडे मैचों में 416 विकेट चटकाए।

तीसरे स्थान पर

Source: Insta

वकार यूनुस का वनडे फार्मैट में बेस्ट बॉलिंग फिगर 36 रन देकर 7 विकेट है।

बेस्ट परफॉर्मेंस

Source: Insta

चौथे स्थान पर श्रीलंका के पूर्व गेंदबाज चमिंडा वास का नाम है। उन्होंने 322 मैच में 400 विकेट हासिल किए।

चमिंडा वास

Source: Insta

पांचवें स्थान पर पाकिस्तान के ऑलराउंडर शाहीद अफरीदी का नाम दर्ज है। उन्होंने 398 वनडे मैचों में 395 विकेट चटकाए।

पांचवां स्थान

Source: Insta

हार्दिक की रूमर्ड GF ने शेयर कीं तस्वीरें

Click Here