By Deepali Srivastava
PUBLISHED April 03, 2025

LIVE HINDUSTAN
Beauty

Men's Facial: पुरुष 4 स्टेप्स में करें फेशियल

महिलाओं की अपेक्षा पुरुषों की त्वचा ज्यादा सख्त होती है लेकिन सही केयर की जरूरत उसे भी पड़ती है।

पुरुषों की त्वचा

महिलाएं स्किन की सही केयर कर लेती हैं लेकिन पुरुष बिजी लाइफ से स्किन केयर का समय नहीं निकाल पाते।

सही स्किन केयर

पुरुष भी अपना स्किन केयर मिनटों में कर सकते हैं और इसमें ज्यादा समय भी नहीं लगेगा। नहाने से पहले बस 5 मिनट निकाल लें।

5 मिनट वाला फेशियल

चलिए बताते हैं फेशियल करने के 4 आसान स्टेप्स। इनकी मदद से आप हफ्ते में एक बार फेशियल जरूर कर सकते हैं।

कैसे करें फेशियल

सबसे पहले चेहरे को अच्छे फेस वॉश से साफ करें। फेशियल का पहला स्टेप है क्लींजिंग। इससे पोर्स खुलेंगे और मैल साफ होगी।

स्टेप 1

फेशियल का दूसरा स्टेप है एक्सफोलिएट। आप त्वचा को एक्सफोलिएट करने के लिए स्क्रब या दही, शहद, नींबू से कर सकते हैं।

स्टेप 2

एक्सफोलिएशन के बाद फेस मास्क लगाना न भूलें। आप मुल्तानी मिट्टी में एलोवेरा जेल मिला लें। इसे चेहरे पर लगाएं। इससे चेहरा क्लीन होगा।

स्टेप 3

मॉइश्चराइजर से चेहरे पर नमी आती है और ये फेशियल का चौथा स्टेप है। मॉइश्चराइजर लगाकर ऐसे ही छोड़ दें।

स्टेप 4

अगर आप दिनभर बाहर काम करते हैं, तो सनस्क्रीन जरूर लगाकर जाएं। मॉइश्चराइजर के बाद ही सनस्क्रीन लगानी है।

सनस्क्रीन

इस प्रॉसेस को आप हफ्ते में एक बार कर सकते हैं। इसके अलावा रोजाना अच्छे फेस वॉश से फेस क्लीन करते रहें।

खास टिप्स

ये है राशि खन्ना का स्किन केयर रूटीन

Click Here