थाईलैंड की पाइतोंग्तार्न शिनवात्रा को दुनिया की सबसे यंग प्रधानमंत्री हैं। शिनवात्रा ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की।
पाइतोंग्तार्न शिनवात्रा
Source: Insta
ऐसे में शिनवात्रा की जमकर चर्चा है। आइए जानते हैं कौन शिनवात्रा से जुड़ी कुछ बातें।
जानिए
Source: Insta
पाइतोंग्तार्न शिनवात्रा राजनीतिक परिवार से आती हैं। उनके पिता भी प्रधानमंत्री रह चुके हैं।
राजनीतिक परिवार
Source: Insta
साल 2006 में पाइतोंग्तार्न शिनवात्रा के पिता थाकसिन शिनावात्रा को सैन्य तख्तापलट के बाद पद से हटा दिया गया था।
तख्तापलट
Source: Insta
तख्तापलट तब हुआ जब वे संयुक्त राष्ट्र की बैठक में शामिल होने के लिए अमेरिका चले गए थे।
चले गए थे अमेरिका
Source: Insta
ऐसे में थाकसिन शिनावात्रा ने अपनी छोटी बहन यिंगलक को प्रधानमंत्री की कुर्सी सौंप दी थी।
सौंप दी थी कुर्सी
Source: Insta
15 साल बाद जब वे वापस थाइलैंड लौटे तो शाही माफी मिल गई। इसके बाद उन्होंने गठबंधन सरकारी बनाई जिसमें पीएम पद थाकसिन के करीबी माने जाने वाले स्रेथा थाविसिन को दिया गया।
इसके बाद
Source: Insta
एक साल बाद कैबिनेट में एक क्रिमिनल रिकॉर्ड वाले वकील को शामिल करने के आरोप में स्रेथा थाविसिन को कुर्सी गांवानी पड़ी। दो दिन बाद ही शिनवात्रा को पीएम की कुर्सी मिल गई।
बदलाव
Source: Insta
पाइतोंग्तार्न शिनवात्रा ने जब पीएम पद की शपथ ली तो उनकी उम्र 37 साल थी।
37 की उम्र में ही
Source: Insta
पाइतोंग्तार्न शिनवात्रा सत्ताधारी पार्टी ‘फु थाई’ की नेता हैं। वे 2023 से पार्टी की अध्यक्ष हैं।