By Mohit
PUBLISHED April 12, 2025

LIVE HINDUSTAN
World

अमेरिका की नेशनल इंटेलिजेंस डायरेक्टर

अमेरिका की नेशनल इंटेलिजेंस डायरेक्टर भारतीय मूल की तुलसी गबार्ड हैं। बतौर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दूसरे कार्यकाल में उन्हें ये अहम जिम्मेदारी फरवरी में मिली है।

तुलसी गबार्ड

Source: Insta

गबार्ड सीआईए, एफबीआई और राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी सहित 18 खुफिया एजेंसियों की देखरेख कर रही हैं।

एजेंसियों की देखरेख

Source: Insta

तुलसी गबार्ड का जन्म 12 अप्रैल 1981 को अमेरिका के कैलिफोर्निया के लोमालिंडा में हुआ था।

यहां हुआ था जन्म

Source: Insta

हवाई में ही बचपन गुजरा और होमस्कूलिंग के बाद हवाई पैसेफिक यूनिवर्सिटी से बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में ग्रेजुएशन पूरी की।

एजुकेशन है इतनी

Source: Insta

तुलसी गाबार्ड ने 2003 में हवाई आर्मी नेशनल गार्ड और फिर इराक युद्ध और कुवैत मिशन में भी सेवाएं दी।

आर्मी नेशनल गार्ड

Source: Insta

तुलसी हवाई आर्मी नेशनल गार्ड में मेजर के पद तक पहुंची थीं। वे 4 बार अमेरिकी सीनेट की सदस्य रही हैं।

मेजर के पद तक

Source: Insta

अक्टूबर 2022 में डेमोक्रेटिक पार्टी छोड़ने के बाद रिपब्लिकन पार्टी को समर्थन देने लगीं। धीरे-धीरे डोनाल्ड ट्रंप की करीबी और भरोसेमेंद बन गईं।

रिपब्लिकन को समर्थन

Source: Insta

पर्सनल लाइफ की बात करें तो तुलसी ने दो शादी की हैं। पहली शादी 2004 में हुई थी और फिर 2006 में तलाक। 

पर्सनल लाइफ

Source: Insta

इसके बाद 2015 में उन्होंने प्रोफेशनल फोटोग्राफर अब्राहम विलियम्स से दूसरी शादी की।

फोटोग्राफर से शादी

Source: Insta

तुलसी गबार्ड के पिता माइक गबार्ड भी राजनीतिज्ञ हैं। माइक 1983 में हवाई में शिफ्ट हुए थे।

पिता भी राजनीतिज्ञ

Source: Insta

कितने पढ़े लिखे हैं शी जिनपिंग और ट्रंप?

Click Here