अमेरिका की नेशनल इंटेलिजेंस डायरेक्टर भारतीय मूल की तुलसी गबार्ड हैं। बतौर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दूसरे कार्यकाल में उन्हें ये अहम जिम्मेदारी फरवरी में मिली है।
तुलसी गबार्ड
Source: Insta
गबार्ड सीआईए, एफबीआई और राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी सहित 18 खुफिया एजेंसियों की देखरेख कर रही हैं।
एजेंसियों की देखरेख
Source: Insta
तुलसी गबार्ड का जन्म 12 अप्रैल 1981 को अमेरिका के कैलिफोर्निया के लोमालिंडा में हुआ था।
यहां हुआ था जन्म
Source: Insta
हवाई में ही बचपन गुजरा और होमस्कूलिंग के बाद हवाई पैसेफिक यूनिवर्सिटी से बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में ग्रेजुएशन पूरी की।
एजुकेशन है इतनी
Source: Insta
तुलसी गाबार्ड ने 2003 में हवाई आर्मी नेशनल गार्ड और फिर इराक युद्ध और कुवैत मिशन में भी सेवाएं दी।
आर्मी नेशनल गार्ड
Source: Insta
तुलसी हवाई आर्मी नेशनल गार्ड में मेजर के पद तक पहुंची थीं। वे 4 बार अमेरिकी सीनेट की सदस्य रही हैं।
मेजर के पद तक
Source: Insta
अक्टूबर 2022 में डेमोक्रेटिक पार्टी छोड़ने के बाद रिपब्लिकन पार्टी को समर्थन देने लगीं। धीरे-धीरे डोनाल्ड ट्रंप की करीबी और भरोसेमेंद बन गईं।
रिपब्लिकन को समर्थन
Source: Insta
पर्सनल लाइफ की बात करें तो तुलसी ने दो शादी की हैं। पहली शादी 2004 में हुई थी और फिर 2006 में तलाक।
पर्सनल लाइफ
Source: Insta
इसके बाद 2015 में उन्होंने प्रोफेशनल फोटोग्राफर अब्राहम विलियम्स से दूसरी शादी की।
फोटोग्राफर से शादी
Source: Insta
तुलसी गबार्ड के पिता माइक गबार्ड भी राजनीतिज्ञ हैं। माइक 1983 में हवाई में शिफ्ट हुए थे।